रूदवलिया में बीईओ ने 21 बच्चों का किया नामांकन
Kushinagar News - फाजिलनगर के आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय रुदवलिया में नामांकन मेला आयोजित किया गया। बीईओ विजयपाल नारायण त्रिपाठी ने 31 बच्चों का नामांकन किया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने अंकपत्र वितरित किए और शिक्षक...

तुर्कपट्टी। फाजिलनगर के खण्ड शिक्षाधिकारी विजयपाल नारायण त्रिपाठी ने जनपदीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय रुदवलिया में आयोजित नामांकन मेला एवं बच्चों का विद्यालयों में पहुंच कर बच्चों का स्वागत किया। बीईओ 31 बच्चों का नामांकन किया। मुस्कान खातून पुत्री मैनुद्दीन अली, नजरा पुत्री असगर अली का जूनियर वर्ग एवं प्राथमिक वर्ग में चुलबुली यादव पुत्री राजवंशी यादव, आदित्य प्रजापति पुत्र रविन्द्र प्रजापति, अनन्या शर्मा पुत्री कृष्णमोहन शर्मा का नामांकन स्वयं किया। थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी संजय कुमार ने अंकपत्र वितरित किया। 31 मार्च को अवकाश ग्रहण कर चुके शिक्षक इब्राहिम अंसारी को तुर्कपट्टी के थानाध्यक्ष संजय कुमार संग अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सुनील त्रिपाठी, वेदप्रकाश त्रिपाठी, मनोज सिंह, दीपक सिंह, मंजूर आलम, शाहआलम, सुनैना मिश्रा, संतोष प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
-------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।