स्वयंसेवक का जीवन आदर्श होता है: किरन जायसवाल
Kushinagar News - कुशीनगर में बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय में NSS के विशेष शिविर के दूसरे दिन, अध्यक्ष किरन जायसवाल ने स्वयंसेवकों के कार्यों की प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि अंकिता शुक्ला ने छात्रों को शैक्षिक और...

कुशीनगर। बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद कुशीनगर की अध्यक्ष किरन जायसवाल ने कहा कि स्वयंसेवक का जीवन आदर्श होता है। उन्होंने स्वयंसेवकों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद कुशीनगर की अधिशासी अधिकारी अंकिता शुक्ला ने कहा कि छात्राओं को शैक्षिक और सामाजिक रूप से सशक्त होना होगा तथा सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से दूर रहते हुए अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। पुरुष व महिला दोनों समाज के अनिवार्य अंग हैं न कि प्रतिद्वंदी। अतः स्त्री पुरुष दोनों को सहयोगी बनकर सामाजिक विकास में योगदान देना होगा।
मुख्य वक्ता डॉ पूजा ने सभी स्वयंसेविकाओं को आत्मनिर्भर बनने के हेतु शिक्षा प्राप्त करने पर जोर दिया। कहा कि शिक्षा के द्वारा ही महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकती हैं। सभी अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ निगम मौर्य ने किया जबकि आभार ज्ञापन डॉ पारस नाथ ने किया। मंच संचालन स्वयंसेविका गार्गी ढाली ने किया। इस अवसर पर नपा चेयरमैन प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, दिनेश कुमार तिवारी, फूलचंद गोंड, आदर्श मिश्र आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।