बिजली बकायेदारों के घरों पर विजिलेंस टीम ने की छापेमारी
पडरौना। विद्युत उपकेंद्र पडरौना के अधिशासी अभियंता संजय सागर व अवर अभियंता सर्वेश दुबे
पडरौना। विद्युत उपकेंद्र पडरौना के अधिशासी अभियंता संजय सागर व अवर अभियंता सर्वेश दुबे के नेतृत्व में विजिलेंस और बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने सहुआडीह और बंधु छपरा में विद्युत कनेक्शन की जांच की। उन्होंने 5 उपभोक्ताओं का बिना विद्युत बिल जमा किए लाइन चलाते पाया और एक उपभोक्ता बिना कनेक्शन के चोरी से बिजली जलाता पाया गया।
इस पर टीम द्वारा उनके खिलाफ विद्युत चोरी निवारक थाना रामकोला में प्राथमिक की दर्ज कराया। जांच में 32 विद्युत बिल बकायेदार विद्युत उपभोक्ता से 24,52,358 रूपया बकाये में लाइन काटा। इस संबंध में अवर अभियंता सर्वेश दुबे ने बताया की सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। साथ ही बिना विद्युत बिल जमा किए कनेक्शन चलता पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज कराकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान लगातार चलता रहेगा। चेकिंग टीम में विजिलेंस टीम के साथ लाइनमैन मोहम्मद सिराज, जगलाल, आनंद बिंद, धनंजय मिश्रा, संजय दुबे, अर्जुन यादव, दीपक श्रीवास्तव, अमजद, राजेश कुशवाहा, रामजी आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।