Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsElectricity Division Executive Suspended for Negligence in OTS Scheme Implementation

ओटीएस योजना में लापरवाही पर सेवरही के एक्सईएन निलंबित

Kushinagar News - दाहूगंज(कुशीनगर)। हिन्दुस्तान संवाद बिजली निगम के सेवरही डिवीजन के एक्सईएन को ओटीएस योजना

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 23 Feb 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
ओटीएस योजना में लापरवाही पर सेवरही के एक्सईएन निलंबित

दाहूगंज(कुशीनगर)। हिन्दुस्तान संवाद बिजली निगम के सेवरही डिवीजन के एक्सईएन को ओटीएस योजना में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है। उन्हें मुख्य अभियंता प्रयागराज जोन-1 के कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है और उनके स्थान पर एक्सईएन चंद्रप्रकाश को भेजा गया है।

शासन के निर्देश पर 15 दिसंबर से चल रही ओटीएस योजना के तहत बिलिंग नहीं हो पाई थी। इससे ओटीएस योजना का क्रियांवयन प्रभावित हुआ था। क्षेत्र के लोगों को परेशानियां उठानी पड़ी थी। आपके अपने समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने बुधवार को ‘महज दो मीटर रीडर के भरोसे 30 हजार उपभोक्ता शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए ओटीएस में लापरवाही पाते हुए राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया।

सेवरही डिवीजन में आने वाले तरयासुजान, तमकुहीराज और दुदही उपखंड में आने वाले उपभोक्ताओं का बिलिंग कार्य नहीं हो पा रहा था। इस कारण ओटीएस योजना पूरी तरह प्रभावित हो रही थी। क्षेत्र के लोग अधिशासी अभियंता और एसडीओ कार्यालय का महीने से चक्कर लगा रहे थे, परंतु बिलिंग कार्य आरंभ नहीं हुआ। बुधवार को प्रबंध निदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में ओटीएस योजना के प्रगति की रिपोर्ट ली तो पाया कि सेवरही डिवीजन से अपेक्षित राजस्व नहीं मिल पा रहा है।

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान मुख्य अभियंता ने अधिशासी अभियंता राजेश कुमार को तत्काल निलंबित कर अटैच्ड कर दिया। अधीक्षण अभियंता प्रदीप वर्मा ने कहा कि ओटीएस योजना में लापरवाही और अपेक्षित रेवेन्यू नहीं मिल पाने के कारण सेवरही के अधिशासी अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। प्रबंध निदेशक कार्यालय बनारस में संबद्ध चंद्रप्रकाश सेवरही के नए अधिशासी अभियंता होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें