Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsElectricity Cuts in Kushinagar Amid Rising Heat Cause Consumer Hardship

गर्मी में दगा देने लगी बिजली, उपभोक्ता परेशान

Kushinagar News - कुशीनगर में बढ़ती गर्मी के बीच बिजली कटौती ने उपभोक्ताओं की परेशानियों को बढ़ा दिया है। दिन में गर्मी सहन करना मुश्किल हो रहा है, जबकि रात में मच्छरों का आतंक बढ़ गया है। बिजली निगम का कहना है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 25 April 2025 09:28 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी में दगा देने लगी बिजली, उपभोक्ता परेशान

कुशीनगर। दिन प्रतिदिन बढ़ती गर्मी के बीच रह रहकर हो रही बिजली कटौती उपभोक्ताओं की तकलीफ और बढ़ा दे रही है। क्योंकि बिजली न रहने के कारण दिन में तो किसी तरह लोग इधर-उधर टहलकर वक्त गुजार ले रहे हैं, लेकिन रात काटनी मुश्किल हो जा रही है। बिजली न रहने पर पंखे नहीं चल रहे, जिससे मच्छरों का आतंक बढ़ जा रहा है। बिजली निगम का कहना है कि दिन में तारों के बीच शार्टसर्किट न हो, इसलिए बिजली काटनी पड़ रही है। कसया से पडरौना आने वाली 33 केवी की लाइन पेड़ों की डाल और टहनियों के बीच से होकर गुजरी है। तेज हवा चलने पर इन पेड़ों की वजह से तार आपस में टकरा जाते हैं, जिससे शार्टसर्किट होने पर लाइन में फाल्ट या चिनगारी गिरने से खेतों में आग लगने का अंदेशा रहता है। इस वजह से बिजली निगम दोपहर में बिजली काट दे रहा है और शाम को बिजली आ रही है।

इसके चलते भरी दोपहरी में एक तरफ जहां उपभोक्ता घरों में भीषण गर्मी और बाहर लू के थपेड़ों से जूझ रहे हैं तो दूसरी ओर बिजली न रहने से दिक्कतें और बढ़ जा रही हैं। घरेलू महिलाओं को तो दिक्कतों का सामना करना ही पड़ रहा है, व्यापारियों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। पडरौना के उपभोक्ता सुधीर श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, संतोष मौर्य, छावनी के प्रमोद श्रीवास्तव, रवींद्रनगर के अखिलेश राय, खिरकिया के दुर्गेश जायसवाल सहित अन्य उपभोक्ताओं का कहना है कि भीषण गर्मी में बेतहाशा बिजली कटौती से दिक्कतें और बढ़ जा रही हैं। बिजली निगम को उपभोक्ताओं की समस्या पर ध्यान देना चाहिए।

पडरौना डिवीजन के एक्सईएन संजय सागर का कहना है कि उपभोक्ताओं को भरपूर बिजली देने का प्रयास किया जा रहा है। भीषण गर्मी में बिजली की खपत बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि कसया से आने वाली 33 केवी की लाइन पेड़ों के बीच से गुजरी है। जनपद न्यायालय, रवींद्रनगर सहित कई जगह ऐसी हालत है। हवा चलने पर तारों के आपस में टकराने से फाल्ट का अंदेशा रहता है। उपभोक्ताओं को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए रविवार को पेड़ों की डालियों की छंटाई कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें