Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरElectricity Connection Inspection Campaign in Sukrauli 105 Consumers Fined 2 89 Lakhs

40 बड़े विद्युत बकायेदारों का कटा कनेक्शन, 2. 89 लाख की वसूली

सुकरौली, हिन्दुस्तान संवाद। शासन के निर्देश के क्रम में बुधवार को विद्युत

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 12 Sep 2024 02:16 AM
share Share

सुकरौली, हिन्दुस्तान संवाद।

शासन के निर्देश के क्रम में बुधवार को विद्युत वितरण उपकेंद्र सुकरौली के एसडीओ विद्युत ऋषभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में अभियान चलाकर विद्युत कनेक्शनों की जांच की गई। इसमें 105 विद्युत उपभोक्ताओं से दो लाख 89 हजार रुपये की राजस्व वसूली कर विभाग में जमा कराया गया। वहीं चालीस बड़े बकायेदारों द्वारा बिल जमा नहीं करने पर उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया।

विद्युत वितरण उप केंद्र सुकरौली में तीन विद्युत उपखण्ड भिस्वामठवाल गिरी, खोठ्ठा व बरौली विद्युत उपखण्ड है। बुधवार को एसडीओ विद्युत सुकरौली ऋषभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में विद्युत का बकाया बिल जमा कराने के लिए अभियान चलाकर सुकरौली में 105 उपभोक्ताओं से दो लाख 89 हजार रुपये की राजस्व वसूली कर विभाग में जमा कराया गया। वहीं विद्युत उप खण्ड भिस्वामठवाल गिरी में जेई प्रदीप शर्मा द्वारा 11 बड़े बकायेदारों द्वारा बकाया विद्युत बिल नही जमा करने पर विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। इसी क्रम में विद्युत उपखण्ड खोठ्ठा के जेई महेन्द्रनाथ द्वारा भलुआ में 15 बड़े बकायेदारों द्वारा विद्युत बिल बकाया होने पर विद्युत कनेक्शन काटा गया। विद्युत सब स्टेशन बरौली के नवापार में 14 बड़े बकायेदारों का भी बिजली कनेक्शन काटा गया।

विद्युत वितरण उपखण्ड सुकरौली के अन्तर्गत विद्युत सब स्टेशन भिस्वामठवाल गिरी, खोठ्ठा व बरौली अभियान चलाकर 40 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया। जिन उपभोक्ताओं का विद्युत बिल बकाया है वे अविलंब जमा कर दें, अन्यथा उनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी।

ऋषभ श्रीवास्तव, एसडीओ विद्युत सुकरौली

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें