Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरElectricity Billing Scandal JE Mahendra Kumar Relieved After Public Complaint

आखिकार बिजली निगम ने तरयासुजान फीडर के जेई को किया कार्यमुक्त

कुशीनगर में बिजली की गलत बिलिंग के मामले में तरयासुजान फीडर के जेई महेंद्र कुमार को रिलीव कर दिया गया। नवागत JE अब्दुल बारी अली ने कार्यभार ग्रहण किया। शिकायत के बाद जांच में क्विज कंपनी पर कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 21 Nov 2024 09:36 AM
share Share

कुशीनगर। बिजली की गलत बिलिंग के मामले में निगम ने आखिरकार तरयासुजान फीडर के जेई महेंद्र कुमार को रिलीव कर दिया। नवागत जेई अब्दुल बारी अली ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। देवरिया स्थानांतरित किए जाने के बावजूद उन्हें रिलीव नहीं किया जा रहा था। हिन्दुस्तान में खबरें प्रकाशित होने तथा मुख्य अभियंता के संज्ञान में आने के बाद उन्हें रिलीव कर दिया गया। तरयासुजान निवासी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने शिकायत किया था कि बिलिंग करने वाली क्विज कंपनी जनपद में फर्जी बिलिंग कर रही है। ऊर्जा मंत्री के आदेश पर हुई जांच के बाद क्विज कंपनी ने जनपद के सेवरही, पडरौना और कसया से 54 मीटर रीडर सहित एक सुपरवाइजर व एक सर्किल ऑफिसर पर कार्रवाई की थी। सुपरवाइजर और सर्किल ऑफिसर पर मुकद्दमा पंजीकृत कराने का आदेश दिया था। इसके अलावा निगम ने तरयासुजान के जेई पर आरोप पत्र दायर करते हुए देवरिया स्थानांतरित कर दिया, लेकिन स्थानांतरण के बाद भी जेई रिलीव नहीं हुए थे। इस खबर को हिन्दुस्तान अखबार ने 13 नवंबर के अंक में फर्जी बिलिंग मामले में मुकदमा न रिलीव हुए जेई नामक शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का असर हुआ और बिजली निगम ने जेई को रिलीव कर दिया है।

इनके स्थान पर निगम ने दो जेई नियुक्त किया था सरताज अली और अब्दुल बारी अली। पूर्व में गुरवलिया में कार्यरत जेई अब्दुल बारी अली ने नवागत जेई के रूप में बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया, जबकि दूसरे जेई ने अभी कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। गलत बिलिंग मामले में क्विज कम्पनी ने अपने सुपरवाइजर और सर्किल ऑफिसर पर मुकदमा पंजीकृत करने को कहा था, परंतु अभी तक इन पर मुकद्दमा पंजीकृत नहीं कराया है। इस कंपनी के गोरखपुर जोनल हेड सरोज कुमार ने बताया कि पिछले सप्ताह मैंने कसया और सेवरही थाने पर तहरीर सहित बयान दे दिया था, परंतु अभी तक मुकद्दमा पंजीकृत नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें