Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsEffective Action Against Cow Smuggling in Padrauna Five Criminals Identified

गो-तस्करी में संलिप्त पांच अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट

Kushinagar News - पडरौना, निज संवाददाता। एसपी संतोष कुमार मिश्र के निर्देशन में जनपद में गो-तस्करी के अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 13 Jan 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on

पडरौना, निज संवाददाता।

एसपी संतोष कुमार मिश्र के निर्देशन में जनपद में गो-तस्करी के अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। रविवार को गो-तस्करी में संलिप्त कुल पांच अपराधियों के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोल कर प्रभावी कार्रवाई की गई।

एसपी द्वारा स्वयं मौजूद रहकर कोतवाली पडरौना के ग्राम बसहिया में गो-तस्करों का सत्यापन कराया गया था। समस्त क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में समस्त थानों द्वारा गो-तस्करी में संलिप्त अपराधियों का सत्यापन कर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है एवं गो-तस्करी के अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। एसपी ने बताया कि गो-तस्करी के अपराधियों में शामिल मेंहदी हसन उर्फ चुन्नू पुत्र शाहआलम कुरैशी, कौशर कुरैशी पुत्र सद्दीक, रियाज आलम पुत्र बदरुद्दीन निवासी बसहिया बनवीरपुर कोतवाली पडरौना व सदरे आलम पुत्र रियासत अली निवासी वीर अब्दुल हमीद नगर कोतवाली तथा मुन्ना अंसारी पुत्र ताज मुहम्मद निवासी दोमाठ थाना तरयासुजान की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें