सरकारी भूमि बचाने को कोर्ट में प्रभावी पैरवी करेगा जिला प्रशासन
Kushinagar News - हाटा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के वार्ड नंबर 21 गांधी नगर
हाटा, हिन्दुस्तान संवाद।
नगर के वार्ड नंबर 21 गांधी नगर में नगरपालिका भवन के पीछे बनी मस्जिद के संबंध में न्यायलयों में चल रहे मुकदमों की जिला प्रशासन पैरवी प्रभावी ढंग से करेगा। इस संबंध में डीएम ने जिला शासकीय अधिवक्ता व संबंधित अधिकारियों को पहले ही निर्देश जारी कर दिए हैं। नगर पालिका हाटा व पुलिस ने भी अलग से अधिवक्ता रख सरकारी जमीन बचाने को इसकी मजबूत पैरवी की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
जिलाधिकारी कुशीनगर विशाल भारद्वाज की ओर से जांच के बाद शासन को भेजी गए रिपोर्ट के अनुसार हाटा नगर में गाटा संख्या 208 तथा 201 में 0.044 हेक्टेयर भूमि पर मदनी मस्जिद का अवैध रूप से कब्जा है। जिसमें 0.023 हेक्टेयर में भवन तथा 0.021 हेक्टेयर में टिन शेड निर्मित है। इन गाटों में इसके अलावा मवेशी खाना, बंजर, थाना, ईदगाह, नगरपालिका आदि का नाम दर्ज है। जिसके खिलाफ न्यायालय सिविल जज कुशीनगर स्थान पडरौना के यहां वाद दाखिल किया कर जामा मस्जिद के सचिव शाकिर अली ने उप्र सरकार व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर तथा कोतवाल हाटा को मुकदमे में प्रतिवादी बनाया है। इसमें निस्तारण तक मौके पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश पारित है। इसमें आगली तारीख चार जनवरी 2025 नीयत है। वहीं उच्च न्यायालय इलाहाबाद में दूसरी अपील गफ्फार की ओर से दाखिल है जिसमें नगरपालिका सहित सात अन्य को पार्टी बनाया गया है। इस मामले में भी यथास्थिति बनाये रखने का आदेश पारित है। इसमें 17 दिसंबर 2024 तारीख लगी थी। दोनों मुकदमों में यथास्थिति का आदेश पारित होने के बाद भी मस्जिद का निर्माण रुका नहीं था। अब सीएम तक शिकायत के बाद जांच के दौरान निर्माण बंद हुआ है। नपा हाटा की ओर से सोमवार को मस्जिद के पक्षकारों को नोटिस जारी किया गया है।
सभी मुकदमों में राज्य सरकार की ओर से प्रभावी पैरवी के लिये जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने जिला शासकीय अधिवक्ता एवं अन्य विभाग को निर्देश दिया गया है। वहीं ईओ हाटा मीनू सिंह ने दोनों न्यायालयों में प्रभावी ढंग से पैरवी शुरू करा दी है। उधर कोतवाल सुशील कुमार शुक्ल ने भी अगली तारीख पर पुलिस की ओर से एक अधिवक्ता रखने की बात कही है।
बता दें कि नगर के वार्ड नंबर 21 गांधी नगर में स्थित मदनी मस्जिद के विरोध में नगरपालिका क्षेत्र के महुआरी निवासी हिंदूवादी नेता रामबचन सिंह ने 17 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कर शिकायत दर्ज कराई थी कि हाटा में एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद को निर्माण सरकारी भूमि पर कब्जा कर किया जा रहा है। उन्होंने निर्माण कार्य में हो रही फंडिंग पर भी सवाल उठाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।