धनतेरस: ग्राहकों के स्वागत को बाजार तैयार, करोड़ों के कारोबार की उम्मीद
धनतेरस पर पडरौना शहर का बाजार गुलजार है। कपड़ा, बर्तन, आभूषण और ऑटोमोबाइल के कारोबारी तैयार हैं। ग्राहकों की भीड़ में बढ़ोतरी हो रही है, और मिट्टी के दीये की मांग भी बढ़ गई है। दुकानदारों ने विशेष...
कुशीनगर। निज संवाददाता धनतेरस पर पडरौना शहर समेत सभी कस्बों का बाजार गुलजार है। ग्राहकों के स्वागत को कपड़ा, बर्तन, मिठाई, आभूषण और ऑटो मोबाइल के कारोबारी तैयार हैं। लोग अपने घरों की साफ-सफाई करने के साथ ही सजावट की तैयारियों में जुटे हुए हैं। रंग-बिरंगी लाइटों की बिक्री बढ़ गई है। बाजार से इस बार चाइनीज झालर पूरी तरह गायब हैं। मिट्टी के दीये से मुंडेर को रोशन करने के लिए लोग कुम्हारों के घर तक पहुंच रहे हैं। त्योहार पर कपड़ों की खरीदारी तेज होने से कपड़ा कारोबारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। बाजार में इस बार लक्ष्मी व गणेशजी की मूर्तियां भी नए कलेवर में आईं हैं। सोमवार को पूरे दिन कारोबारी अपने दुकानों को सजाने में जुटे रहे।
धनतेरस पर आज के दिन स्टील के बर्तन से लेकर आभूषण व गाड़ियों की लोग जमकर खरीदारी करते हैं। इस दिन को खरीदारी के लिहाज से बेहतर माना गया है। धनतेरस पर अधिक कारोबार होने का अनुमान लगाए कारोबारी भी गदगद नजर आ रहे हैं, तो वहीं लोग भी काफी उत्साहित हैं। लोग अपने घरों को आकर्षक दिखने वाले झालरों से सजा रहे हैं। बाजार से इस बार चाइनीज झालर पूरी तरह गायब हैं। स्वदेशी झालरों की कीमत चाइनीज झालरों की अपेक्षा थोड़ी अधिक है। इसके अलावा मिट्टी के दीये भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। धनतेरस पर खरीदारी को लेकर कारोबारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को दुल्हन की तरह सजा रखा है। बर्तन के कारोबारी पवन साहा का कहना है कि धनतेरस पर भीड़ अधिक रहती है। भीड़ को संभालने के लिए स्टॉफ बढ़ा दिए गए हैं। कपड़ा कारोबारी अजय, नुरूल, विष्णुप्रताप टिबड़ेवाल आदि का कहना है कि त्योहारी सीजन में लोग कपड़ों की अधिक खरीदारी कर रहे हैं। धनतेरस पर लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसका खास ख्याल रखा जा गया है। स्टॉफ तो बढ़ा ही दिए गए हैं। साथ ही ग्राहकों के पानी पीने तक की व्यवस्था की गई है। इसी तरह अन्य सेक्टर में भी ग्राहकों के स्वागत के लिए कारोबारियों ने खास तैयारी की है।
सजकर तैयार हैं आभूषण के दुकान
पडरौना। पडरौना शहर में आभूषण की दुकानें सजकर तैयार हो चुकीं हैं। फूल-माला से गेट बनाया गया है, तो ग्राहकों के बैठने का भी विशेष इंतजाम है। आभूषण कारोबारी अंशुल जायसवाल, अजय गुप्ता, चेतन अग्रवाल, अंशुमान बंका आदि ने बताया कि धनतेरस पर लोग आभूषण की खरीदारी करते हैं। सोने-चांदी के सिक्के की मांग इस बार अधिक है। शादी-विवाह वाले घरों के लोग धनतेरस पर ही आभूषण की खरीदारी कर लेते हैं। ग्राहकों के स्वागत को हम तैयार हैं।
कपड़ा कारोबारियों के चेहरे खिले :
पडरौना। कोरोना के कारण दो सीजन तक कपड़ा कारोबारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था। पिछले दो साल कुछ हद तक नुकसान की भरपाई भी हो गई थी। इस बार कारोबारियों को त्योहार से काफी उम्मीदें हैं। कपड़ा कारोबारी विष्णु प्रताप टिबड़ेवाल, रवि लोहिया आदि का कहना है कि वह ग्राहकों के स्वागत को तैयार हैं। नवरात्रि के बाद से ही ग्राहकों की भीड़ दुकान पर जुट रही है। फैंसी कपड़ों की मांग अधिक है। धनतेरस व दिवाली पर बेहतर कारोबार की उम्मीद है।
बोले दुकानदार
धनतेरस व दीपावली को लेकर विशेष तैयारी की गई है। त्योहारों को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसको देखते हुये माल मंगवाने से लेकर ग्राहकों को लुभाने के ऑफर का लाभ दिया जा रहा है।
विक्रम अग्रवाल, कारोबारी
धनतेरस पर ज्यादातर कम बजट वाले लोग बाइक की खरीदारी करते हैं। बाइक की बिक्री अधिक से अधिक हो। इसके लिए ग्राहकों को तीन हजार से लेकर दस हजार रूपये की छूट का ऑफर दिया जा रहा है। दो हजार से अधिक संख्या में लोगों ने एडवांस बुकिंग करायी है। इसके मद्देनजर कर्मचारियों व वाहनों की संख्या बढा दी गई है।
आनंद गुप्ता उर्फ बासुकी, बाइक कारोबारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।