Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरDhanteras Sees Record Sales in Padrauna Over 162 Crore in Business

धनतेरस पर खूब बरसा धन, जिले में 162 करोड़ का कारोबार

पडरौना, निज संवाददाता। धनतेरस पर जिले के कारोबार में जमकर

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 30 Oct 2024 02:06 AM
share Share

पडरौना, निज संवाददाता।

धनतेरस पर जिले के कारोबार में जमकर धनवर्षा हुई है। मंगलवार को आटो मोबाइल क्षेत्र के साथ सोने व चांदी की बिक्री की धूम रही। लोगों ने बाजार में पहुंचकर कपड़ा समेत लोहा, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक के सामान की जमकर खरीदारी की। केवल ऑटो मोबाइल व आभूषण सेक्टर में करीब सवा सौ करोड़ का कारोबार हुआ है। इसके अलावा प्रत्येक सेक्टर में ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। पूरे जिले में करीब 162 करोड़ का कारोबार सभी सेक्टरों में हुआ है।

कोरोना के बाद मंदी की मार झेल रहे कारोबारियों के लिए यह त्योहारी सीजन खुशियां लेकर आया है। शारदीय नवरात्र के बाद से ही जिले में आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक, कपड़ा, ऑटो मोबाइल सेक्टर में बिक्री तेज रही। मंगलवार को पूरे जिले के बाजारों में आभूषण समेत धनतेरस पर गाड़ियों की खरीदारी करने वाले लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। इलेक्ट्रॉनिक व बर्तन के कारोबार के साथ आटो कारोबार व ज्वेलरी की बिक्री में धूम रही। दो पहिया वाहनों का जमकर बिक्री हुई है। कारोबारी अजय गुप्ता, दिनेश, आनंद गुप्ता बासुकी आदि ने बताया कि करीब 40 करोड़ के वाहनों की बिक्री हुई है। वहीं सोने व चांदी के ज्वेलरी में करीब 93 करोड़ की बिक्री हुई है। आभूषण के कारोबारियों के लिए यह धनतेरस बेहतर साबित हुआ है। सोने व चांदी के सिक्कों के अलावा लोगों ने आभूषणों की लोगों ने जमकर खरीदारी की है। कपड़ा कारोबारी विष्णु टिबड़ेवाल, नुरूल, अशोक ने बताया कि मंगलवार के दिन बिक्री काफी तेज रही। आभूषण के कारोबारी राजेश जायसवाल राजू, अजय गुप्ता, ओमप्रकाश जायसवाल व अंशुल ने बताया कि आभूषण की बिक्री पिछले साल की अपेक्षा बढ़ी है। हालांकि, इस बार सोने व चांदी के दामों में बढोत्तरी हुई है। इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी सौरभ वर्मा ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग के चलते कारोबार प्रभावित हुआ है।

------

किसका कितना हुआ कारोबार

दो पहिया वाहन : 40 करोड़

चार पहिया वाहन : 15 करोड़

कपड़ा : 8 करोड़

आभूषण : 93 करोड़

ट्रैक्टर : 5 करोड़

ई-रिक्शा व स्कूटी : 82 लाख

इलेक्ट्रॉनिक : 60 लाख

बर्तन : 34 लाख

जिले में धनतेरस पर कुल कारोबार लगभग 1 अरब 62 करोड़ 76 लाख रुपये

-------

लोगों ने जमकर की पटाखा की खरीददारी

पडरौना। पडरौना के रेलवे लाइन के समीप मैदान में पटाखा की दुकानों की लगी है। दुकानदारों ने पटाखा की दुकानों का सजाकर जमकर लोगों ने बिक्री की। पटाखा व्यापारियों ने मैदान परिसर में आग से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरती। बाल्टी में बालू, अग्निशमन यंत्र, बाजार क्षेत्र में पटाखा न फोड़ने आदि की विशेष सावधानी बरती। महंगाई की मार के चलते लोगों को पटाखा खरीदने में पसीना छूटता रहा। इसके अलावा लोगों ने बच्चों के साथ बाजार में पहुंचकर पटाखा में चर्खी, फुलझड़ी, गुज्जा आदि पटाखों की दुकानों की जमकर खरीदारी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें