डीजी सीएमडी ने फायर सर्विस भवन का निरीक्षण कर जाना सुविधाओं का हाल
Kushinagar News - कुशीनगर में डीजी (सीएमडी) प्रेमचंद मीना ने कसया और हाटा के नवनिर्मित फायर सर्विस भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन की आधुनिक सुविधाओं और अग्निशामक उपकरणों का जायजा लिया। मीना ने कहा कि यह भवन...
कुशीनगर। डीजी (सीएमडी), उप्र पुलिस आवास निगम प्रेमचंद मीना ने शनिवार को जनपद के कसया व हाटा के नवनिर्मित फायर सर्विस भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने फायर सर्विस भवन में उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं और उपकरणों आदि के बारे विस्तार से जायजा लिया।
डीजी सीएमडी का जनपद में आगमन पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान महानिदेशक प्रेमचंद मीना ने फायर सर्विस भवन में उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं और उपकरणों का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने भवन के डिजाइन, अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता, कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कक्ष, वाहन पार्किंग क्षेत्र और आपातकालीन प्रतिक्रिया सुविधाओं की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। उन्होंने नवनिर्मित भवनों को जनपद में अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। कहा कि यह सुविधा न केवल अग्निशमन सेवाओं को सुदृढ़ करेगी, बल्कि प्राकृतिक आपदाओं और अन्य आपात स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने में भी सहायक होगी। कहा कि यह भवन जनपद में अग्निशमन सेवाओं की क्षमता को बढ़ाने और स्थानीय समुदाय को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने निर्माण कार्य में शामिल सभी लोगों के प्रयासों को सराहा और फायर सर्विस कर्मियों से इस सुविधा का अधिकतम उपयोग कर उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करने का आह्वान किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज अमित सक्सेना, क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुपात्र शंखधर, पीआरओ कुशीनगर उपेन्द्र कुमार आदि फायर सर्विस के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।