Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsDeputy CM Keshav Prasad Maurya Visits Kushinagar Offers Prayers at Mahaparinirvana Temple

डिप्टी सीएम ने महापरिनिर्वाण मंदिर में नवाया शीश

Kushinagar News - कसया, हिन्दुस्तान संवाद। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एयरपोर्ट से सीधे

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 13 April 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
डिप्टी सीएम ने महापरिनिर्वाण मंदिर में नवाया शीश

कसया, हिन्दुस्तान संवाद। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एयरपोर्ट से सीधे कुशीनगर मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचे और विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने महात्मा बुद्ध की लेटी भव्य प्रतिमा के समक्ष शीश नवाकर दर्शन किए और चीवर चढ़ाया। जनप्रतिनिधियों के साथ उन्होंने तथागत भगवान बुद्ध की लेटी हुई प्रतिमा पर चीवर अर्पित कर समस्त प्रदेशवासियों के कुशल मंगल की कामना भी की। लेटी प्रतिमा की खासियत से भी रू-ब-रू हुए।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। तय प्रोटोकॉल के मुताबिक उन्हें एयरपोर्ट से पडरौना नगर के बेलवा चुंगी स्थित भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज में पहुंचना था, लेकिन एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सर्वप्रथम उनका काफिला महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर के लिए रवाना हुआ। महापरिनिर्वाण मंदिर में मौजूद बौद्ध भिक्षु अशोक, भिक्षु उपालि व भिक्षु यशपाल की देखरेख में उन्होंने विशेष पूजा की। भिक्षु अशोक ने भव्य लेटी प्रतिमा की विशिष्टता की जानकारी दी। फिर उनका काफिला यहां से पडरौना के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर सांसद विजय कुमार दूबे, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, विधायक हाटा मोहन वर्मा, विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र कुशवाहा, विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय, विधायक पडरौना मनीष जायसवाल, बीज विकास निगम के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, चेयरमैन प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, मंडल अध्यक्ष आद्या पांडेय, तहसीलदार धर्मवीर सिंह समेत गण्यमान्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें