प्राचीन विष्णु मंदिर को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने की मांग
Kushinagar News - तमकुहीराज के सरेया बुजुर्ग में स्थित भगवान विष्णु मंदिर के विकास की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने देवरिया सांसद को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि मंदिर में भगवान विष्णु की भव्य मूर्ति और...

तमकुहीराज। तहसील क्षेत्र के सरेया बुजुर्ग में स्थित भगवान विष्णु मंदिर को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने की मांग को लेकर देवरिया सांसद को भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को क्षेत्रीय भ्रमण कर जन संपर्क कर रहे देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी को भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने पत्रक देकर बताया कि प्राचीन मंदिर में भगवान विष्णु की भव्य पांच फिट लम्बी मूर्ति है। मंदिर मे बने भवन में गुप्तकालीन कलाकृतियां मौजूद हैं। प्रत्येक वर्ष मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के अवसर पर मेले का भी आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि व्यापक प्रचार-प्रसार के अभाव मे मंदिर को उचित ख्याति नहीं मिल सकी है। उन्होंने कहा कि मंदिर को यदि पर्यटन स्थल के रुप मे विकसित किया जाये तो बड़ी संख्या मे देश-विदेश से श्रद्धांलु पहुंचेंगे और क्षेत्रीय संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावे क्षेत्रीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। धार्मिक व व्यवसायिक दृष्टिकोण से क्षेत्र की प्रसिद्धि बढ़ेगी। इस दौरान विनोद सिंह राजपूत, अभिषेक आनंद पाठक, मन्नू मिश्र, रमेश ब्याहुत, मंशा पाण्डेय, आनंद मिश्रा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।