Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsDeadline for E-KYC for Ration Card Holders Extended to April 30

जिले के 23 प्रतिशत लाभार्थियों ने नहीं कराई ई-केवाईसी

Kushinagar News - कुशीनगर में राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। यदि कोई भी व्यक्ति इस तिथि तक ई-केवाईसी नहीं कराता है, तो उसका नाम फर्जी यूनिट मानते हुए काटा जाएगा। अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 22 April 2025 08:56 AM
share Share
Follow Us on
जिले के 23 प्रतिशत लाभार्थियों ने नहीं कराई ई-केवाईसी

कुशीनगर। निज संवाददाता राशन कार्ड में नाम दर्ज किये लोगों का ई-केवाईसी 30 अप्रैल तक नहीं कराने पर फर्जी यूनिट मानते हुए उनके नाम काटने की कार्रवाई शुरु कर दी जायेगी। जिले में कुल 6 लाख 96 हजार 952 राशन कार्ड धारकों की संख्या है, जिसमें कुल 27 लाख 49 हजार 948 लोगों के नाम राशन कार्डों पर हैं। लेकिन अभी तक लगभग 21 लाख 82 हजार लोगों ने ही ई-केवाईसी कराया है। वहीं प्रदेश के बाहर अन्य प्रांत में रहने वाले लोग किसी भी कोटे की दुकानों पर जाकर अपना ई-केवासी करा सकते हैं, इसके लिये उन्हें अपने गांव या शहर आने की भी आवश्यकता नहीं है।

राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च थी। लेकिन शासन की आरे से उसे बढ़ाते हुये अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित किया गया है। इसमें शासन की ओर से साफ कहा गया है कि अंतिम तिथि तक ई-केवाईसी नहीं कराने वाले व्यक्तियों का नाम फर्जी यूनिट मानते हुये विभाग द्वारा काट दिया जायेगा। हालांकि अभी तक जिले के पात्र गृहस्थी व अंत्योदय राशनकार्ड के माध्यम से हर माह अनाज उपलब्ध कराया जाता है। इसको लेकर लंबे समय से इसकी सूची अपडेट नहीं हुई थी। राशन कार्ड धारक जितना जल्द हो सके वो अपने परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी करवा लें। इसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक ही है। जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय ने कहा कि जो लोग राशनकार्ड में अपने नाम का ई-केवाईसी नहीं कराये हैं, शीघ्र करा लें। वहीं अन्य प्रदेशों में रहने वाले घर के सदस्य वहीं पास के कोटे की दुकानों में जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। इसके लिये उन्हें अपने गांव आने की आवश्यकता भी नहीं है। आगामी 30 अप्रैल के बाद ई-केवाईसी नहीं कराने पर ऐसे लोगों का नाम राशन कार्ड से काटने की कार्रवाई शुरु कर दी जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें