सलेमगढ़ टोल प्लाजा के आस पास फोरलेन पर मृत पशुओं की लगी भरमार
कुशीनगर के सलेमगढ़ फोरलेन पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण कई मृत पशुओं के शव पड़े हैं, जिससे यातायात में कठिनाई और दुर्गंध फैल रही है। स्थानीय लोगों की शिकायतों के बावजूद टोल प्लाजा कंपनी ने कोई कार्रवाई...
कुशीनगर। तमकुहीराज से बिहार सीमा क्षेत्र सलेमगढ़ फोरलेन पर तेज रफ्तार में चलने वाले वाहनों के चपेट में आने वाले जीव-जंतु और पशुओं के मृत शव से फोर लेन भरे पड़े हैं। मृत पशुओं के शव सड़ने से काफी दुर्गंध फैल रही है, जिसे फोरलेन पर चलने वाले यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के लगातार शिकायत करने के बाद भी टोल प्लाजा कंपनी के कर्मचारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। तमकुहीराज से सलेमगढ़ टोल प्लाजा तक लगभग 15 किलोमीटर के बीच लगभग आठ से दस स्थानों पर मृत पड़े पशुओं के शव भारी वाहनों के आवाजाही से क्षत-विक्षत अवस्था में होकर सड़ रहे हैं, जिससे भारी दुर्गंध फैल रही है। सलेमगढ़ टोल प्लाजा से थोड़े ही दूरी पर गुरूवार को दोपहर में भारी वाहन के चपेट में आने से गोवंश दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसकी मौके पर मौत हो गई।
स्थानीय बाजार के दुकानदारों ने सलेमगढ़ टोल प्लाजा पर इसकी शिकायत कर गोवंश को दफनाने के लिए जेसीबी की मांग की। लेकिन देर शाम तक टोल प्लाजा कंपनी जेसीबी उपलब्ध नहीं करा सकी। शाम के समय टोल कर्मी फोन उठाना बंद कर दिए। वहीं तेज रफ्तार में आने वाले वाहनों के लगातार टक्कर से गोवंश का शव क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं थोड़े दूर पर एक सियार का क्षतिग्रस्त शव सड़ने लगा है।
इस संबंध में एनएचआई हेड गोरखपुर ललित प्रताप पाल ने कहा कि जानकारी नहीं थी इसको लेकर तत्काल सम्बंधित अधिकारियों को आदेशित किया जा रहा है और सफाई तत्काल करवाई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।