Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsCyclist Dies in Accident with Police Vehicle on Neabua-Paniyihwa Highway

एसओ की गाड़ी की ठोकर से साइकिल सवार की मौत

Kushinagar News - छितौनी(कुशीनगर)। नेबुआ-पनियहवा हाईवे पर हनुमानगंज थाने की गाड़ी से ठोकर लगने से बुधवार की देर शाम साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गई गई। गाड़ी सड़क के क

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 3 April 2025 05:22 AM
share Share
Follow Us on
एसओ की गाड़ी की ठोकर से साइकिल सवार की मौत

छितौनी(कुशीनगर)। हिन्दुस्तान संवाद

नेबुआ-पनियहवा हाईवे पर हनुमानगंज थाने की गाड़ी से ठोकर लगने से बुधवार की देर शाम साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गई गई। गाड़ी सड़क के किनारे गड्ढे में चली गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मजदूर का शव हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया-बुझाया। एसपी ने इस मामले में गाड़ी चालक पर केस दर्ज कर उसे निलंबित कर दिया है।

हनुमानगंज थाना क्षेत्र स्थित धरनीपट्टी गांव के मखनहा टोला निवासी छोटेलाल भारती‌ (40) बुधवार की देर शाम 8 बजे बाजार कर साइकिल से घर लौट रहे थे। नेबुआ-पनियहवा हाईवे पर हनुमानगंज थाने की गाड़ी ने छोटेलाल की साइकिल पर ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में छोटेलाल की मौत हो गई। उनकी साइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में प्रभारी निरीक्षक खुद मौजूद थे। पुलिस की गाड़ी सड़क के किनारे गड्ढे में चली गई। गाड़ी को बाहर निकालने के बाद पुलिसकर्मी छोटेलाल के शव के नजदीक जा रहे थे कि तभी वहां इकट्ठे ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों का गुस्सा देख प्रभारी निरीक्षक वहां से हट गए। ग्रामीणों ने शव रख कर हाईवे जाम कर दिया। जानकारी पुलिस अधिकारियों को हुई। तीन थानों की पुलिस और खुद हनुमानगंज प्रभारी निरीक्षक मौके पर पुहंचे। प्रभारी निरीक्षक ने स्वीकार किया कि उन्हीं की गाड़ी से ठोकर लगी है तो ग्रामीणों का गुस्सा शांत हो गया।

छोटेलाल भारती मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते थे। उनकी मौत की खबर सुनकर पत्नी शकुंतला देवी और चार बेटियों शीला (16), शोभा (14 वर्ष), अन्नु (11) व मुस्कान (8) तथा दो बेटों पप्पू (18) व आदित्य (6) का रो रोकर बुरा हाल हो गया। प्राभारी निरीक्षक हनुमानगंज मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि पडरौना से थाने पर आ रहे थे कि अचानक साइकिल लेकर एक व्यक्ति सामने आ गए। बचाने के चक्कर में थाने की गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में उतर गई। गाड़ी से चोट लगने से साइकिल सवार की मौत हो गई। एसपी संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि थाने की गाड़ी की इोकर से साइकिल सवार के निधन की सूचना पर चालक को निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ हनुमानगंज थाने में केस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें