गौ माता को राष्ट्र माता घोषित कराने के उद्देश्य से साइकिल यात्रा पर निकले बिहार राज्य के बिट्टू गुप्ता
Kushinagar News - बक्सर जिले के साइकिल यात्री बिट्टू गुप्ता ने कुशीनगर पहुंचकर गोमाता को राष्ट्र माता घोषित कराने का मकसद बताया। उनकी यात्रा 15 दिसंबर 2024 को शुरू हुई थी और अब तक 9327 किलोमीटर की दूरी तय की है। अब वह...

कुशीनगर। बिहार राज्य के बक्सर जिले के गांव कठार खुर्द का रहने वाला साइकिल यात्री बिट्टू गुप्ता (20) सोमवार की देर शाम महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर पहुंचे। यहां रात्रि विश्राम के उपरांत वह मंगलवार को बद्रीनाथ धाम के लिए निकल जाएंगे।
साइकिल यात्री बिट्टू गुप्ता ने बताया कि इस यात्रा का मकसद गोमाता को राष्ट्र माता घोषित कराना और पूरे देश में गौ हत्या प्रतिबंधित कराना है। यात्रा की शुरुआत बीते 15 दिसंबर 2024 को गांव कठार खुर्द से ही आरंभ की थी। अब तक जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी मंदिर, सालासर, खाटू श्याम, पुष्कर (ब्रह्मा मंदिर), गुजरात में सोमनाथ मंदिर, द्वारिकाधीश, नागेश्वर, वेद द्वारिका, डाकोर में कृष्ण मंदिर फिर उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग व प्रयागराज (महाकुंभ) से काशी विश्वनाथ होकर नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर व दर्शन कर महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली पहुंचा। उन्होंने बताया कि यात्रा के करीब चार महीने पूरे होने वाले हैं, अब तक 9327 किलोमीटर की दूरी तय किया है। लक्ष्य 25000 किलोमीटर की है। यात्रा का लक्ष्य द्वादश ज्योतिर्लिंग और चार धाम की है। अभी इनमें से कम ही हो पाए हैं। यात्रा से देश में गो माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाना और पूरे राष्ट्र में गौ हत्या प्रतिबंधित कराना ही मूल ध्येय है। उन्होंने बताया कि कुशीनगर से साइकिल यात्रा उत्तराखंड के दुर्गम देवभूमि स्थल बद्रीनाथ और केदारनाथ तक करेंगे। बिट्टू गुप्ता बक्सर के पीसी कालेज में स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी हैं। यात्रा के दौरान उनकी साइकिल पर भगवा ध्वज लहरा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।