साइबर अपराधियों ने आधार में छेड़छाड़ कर बनवाया पैन कार्ड
Kushinagar News - कुशीनगर में एक महिला के आधार कार्ड में साइबर अपराधियों ने नाम और पता बदलकर पैन कार्ड बना लिया है। पीड़िता ने शिकायत की है कि इस धोखाधड़ी के कारण उन्हें आर्थिक नुकसान और अन्य जोखिम का सामना करना पड़...
कुशीनगर। निज संवाददाता साइबर अपराधियों ने सेवरही थाना क्षेत्र की ग्राम दवनहां निवासी एक महिला के आधार कार्ड में कूट रचित साजिश के तहत नाम और पता बदल कर पैन कार्ड बनवा लिया है। पीड़िता सहित परिजनों को आशंका है कि साइबर अपराधी आर्थिक क्षति पहुंचाने के साथ ही किसी अन्य जोखिम में डाल सकते हैं। इसके लिए परिजनों ने उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
सेवरही थाना क्षेत्र के ग्राम दवनहां निवासी मेनका शर्मा पत्नी अशोक शर्मा ने सेवरही पुलिस सहित उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र के माध्यम से बताया है कि उसने अपना आधार कार्ड वर्ष 2013 में बनवाया था। शादी के बाद अपने पति अशोक शर्मा का नाम व पता जोड़ने के लिए 19 सितंबर वर्ष 2021 में परिवर्तित कराया था। इस दौरान साइबर अपराधियों द्वारा 17 जुलाई वर्ष 2023 में उसके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर परिर्वतित कराया गया और बाद में 22 अगस्त 2023 को आधार कार्ड में कूटरचित तरीके से मेनका कुमारी शर्मा पत्नी अशोक कुमार शर्मा का नाम व पता परिवर्तित कर तरन्नुम खातून पत्नी अली अकबर नागौर राजस्थान करा लिया गया। इसकी जानकारी पीड़िता सहित परिजनों को तब हुई जब 11 जनवरी 2025 को वह अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए आधार सेंटर पर संपर्क की। तब यह ज्ञात हुआ कि उसके आधार कार्ड में साइबर अपराधियों द्वारा समय-समय पर छेड़छाड़ कराया गया है। यही नहीं आधार के माध्यम से एक पैन कार्ड भी तरन्नुम खातून के नाम से बनवा लिया गया है। इसकी जानकारी होते ही पीड़िता सहित परिजन अवाक रह गए। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस सहित उच्चाधिकारियों को देते हुए जनसुनवाई पोर्टल पर सूबे के मुखिया के संज्ञान में लाने का प्रयास किया है। पीड़ित पारिजनों ने उच्च अधिकारियों से मामले की विधिवत पड़ताल कराने के साथ ही करवाई की गुहार लगाई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सेवरही श्रीप्रकाश राय ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं आया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।