होलिका स्थल पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
Kushinagar News - कुशीनगर के सिहुलिया गांव में सदियों से जलते आ रहे होलिका स्थल पर एक व्यक्ति ने अतिक्रमण कर लिया है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय निवासियों ने उपजिलाधिकारी को शिकायत की है, asserting...

कुशीनगर। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिहुलिया के लोहार टोला में सदियों से जलते चले आ रहे होलिका स्थल पर एक व्यक्ति ने अतिक्रमण कर लिया है। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। लोहार टोला निवासी धर्मराज शर्मा ने थाने में तहरीर सौंप होलिका स्थल बदलने की मांग की थी, जिसमें हाई टेंशन तार व ट्रांसफार्मर का हवाला दिया था। इसके खिलाफ ग्राम सभा के सैकड़ों लोगों ने उपजिलाधिकारी हाटा को शिकायत कर कहा कि सदियों से सम्मत उस स्थान पर जलता था। वहां न तो कोई ट्रांसफार्मर है और न हाईटेंशन तार सिर्फ उस स्थान को कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। पूर्व प्रधान कमलेश ओझा, पूर्व प्रधान पटेश्वर यादव, पूर्व प्रधान इंद्रजीत सिंह, बगलगीर विजय यादव, जुगत यादव, संतोष यादव, भानू तिवारी आदि का कहना है कि सम्मत की जमीन को कब्जा कर धार्मिक आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है। भानू तिवारी तथा अभिनव तिवारी ने कहा कि जमीन पुस्तैनी है। बाप-दादा ने सम्मत जलाने के लिए ग्राम सभा को दे दिया था। इस लिए उस स्थान को बदलना न्याय संगत नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।