Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरConstruction of Two Ring Roads Approved for Padrauna City with 100 Crore Budget

शहर के बाहर दोनों ओर बनेगी रिंग रोड, सौ करोड़ मंजूर

पडरौना शहर के बाहर दो रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए सौ करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। सांसद विजय दुबे की पहल पर यह योजना शुरू हुई है, जिससे शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी। दोनों रिंग रोड की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 19 Oct 2024 10:05 AM
share Share

कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। पडरौना शहर के बाहर दोनों ओर रिंग रोड बनेगा। इसके लिए सौ करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। पडरौना कसया रोड पर स्थित सरस्वती चौक के पास से मिश्रौली और दूसरी ओर सिधुआ रेलवे क्रॉसिंग तक यह दोनों रिंग रोड बनेंगे। सांसद विजय दुबे की पहल पर दोनों रिंग रोड के निर्माण से पडरौना शहर को जाम से पूरी तरह निजात मिल जाने के उम्मीद हैं।

सांसद श्री दुबे ने शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के प्रयासों के तहत केन्द्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर इन दोनों रिंग रोड के निर्माण का प्रस्ताव सौंपा था। केन्द्रीय मंत्री के निर्देश पर एनएचएआई ने दोनों रिंग रोड के निर्माण को मंजूरी दे दी है। दोनों रिंग रोड के निर्माण पर सौ करोड़ का बजट खर्च होगा। एनएचएआई ने इसका रोड मैप भी तैयार कर लिया है। स्थलीय निरीक्षण के सिलसिले में कुशीनगर पहुंची एनएचएआई की अधिकारी शांभवी तिवारी ने हाटा में सिंचाई विभाग के डाकबंगले पर सांसद से बैठक में दोनों रिंग रोड निर्माण व इससे संबंधित परियोजनाओं की जानकारी दी। सांसद को दी गयी जानकारी के अनुसार कसया पडरौना मार्ग स्थित सरस्वती चौक के कुछ पहले से पहला रिंग रोड रामकोला-पडरौना मार्ग पर स्थित मिश्रौली तक बनेगा। इसकी लंबाई 9.500 किमी होगी। इसी तरह दूसरा रिंग रोड सरस्वती चौक से सिधुआ रेलवे क्रॉसिंग तक बनेगा। इसकी भी लंबाई 9.500 किमी होगी। यहां आवश्यकतानुसार फ्लाईओवर भी बनेगा ताकि रेलवे क्रॉसिंग को लेकर कोई समस्या न रहे।

सांसद विजय दुबे ने बताया कि पडरौना शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पहले से अंडरपास मंजूर है। शहर के बाहर दो रिंग रोड बन जाने से बाहरी वाहनों को शहर में प्रवेश की जरूरत नहीं होगी। शहर के लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें