Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsCMO Transfers CHO Due to Negligence at Sakhopar Health Center

सीएमओ की जांच में बंद मिला सीएचओ व एएनएम सेंटर साखोपार

Kushinagar News - पडरौना के ग्राम पंचायत साखोपार में सीएचओ केंद्र और एएनएम सेंटर में लगातार बंद रहने की शिकायत पर सीएमओ ने सख्त कार्रवाई की। सीएचओ हर्षिता पटेल का तबादला कर दिया गया और नए सीएचओ की तैनाती की जाएगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 11 Dec 2024 01:36 AM
share Share
Follow Us on

पडरौना, निज संवाददाता। पडरौना ब्लॉक के ग्राम पंचायत साखोपार में एक ही परिसर में सीएचओ केंद्र व एएनएम सेंटर संचालित होता है। यह केंद्र महीने में कभी कभार खुलता है। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने सीएमओ से की थी। मंगलवार को सीएमओ केंद्र पर पहुंचे तो केंद्र पर ताला लटक रहा था। इससे नाराज सीएमओ ने सीएचओ का स्थानांतरण दूसरे केंद्र पर कर दिया है।

साखोपार में एएनएम सेंटर व सीएचओ केंद्र संचालित होता है। इस पर तैनात सीएचओ हर्षिता पटेल व संविदा पर एएनएम सरिता देवी तैनात है। दोनों केंद्र को सीएचओ देखरेख करती है। ग्राम प्रधान शैलेश प्रताप नारायण सिंह उर्फ शैलू सिंह ने कुछ दिन पूर्व सीएमओ से शिकायत किया था कि केंद्र हमेशा बंद रहता है।

केंद्र के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा है। इस पर सीएमओ डॉ. सुरेश पटारिया दोपहर बाद साखोपार केंद्र पर पहुंचे तो दोनों केंद्र बंद मिला है तथा चारों तरफ गंदगी का अंबार मिला। इससे नाराज सीएमओ ने सीएचओ का तबादला दूसरे केंद्र पर कर दिया है। उसके स्थान पर दूसरे सीएचओ की तैनाती कर व्यवस्था में सुधार करने की चेतावनी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें