Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsCelebrations of Vishwakarma Jayanti in Hata Rituals and Community Feast

विश्वकर्मा जयंती पर हुआ भंडारा

Kushinagar News - हाटा नगर के पिपराइच मोड़ पर विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर अखंड पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया। यजमान रविन्द्र शर्मा ने पूजा की। न्यू इंडिया शुगर मिल में जीएम करन सिंह ने औजारों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 18 Sep 2024 02:08 AM
share Share
Follow Us on

हाटा/ढाढा। हाटा नगर के पिपराइच मोड़ के समीप विश्वकर्मा मंदिर में एवं धर्मशाला सेवा संस्थान के नेतृत्व में हाटा में भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर अखंड पाठ व भंडारे का आयोजन किया गया। यजमान रविन्द्र शर्मा ने सपत्नीक भगवान की विधिवत पूजन किया। ढाढा स्थित न्यू इंडिया शुगर मिल में जीएम करन सिंह ने निर्माण से जुड़ी मशीनों व नगर के लोहे के दुकानदारों ने औजारों, दुकानों आदि की पूजा पूरे विधि विधान से किया। अध्यक्ष योगेश विश्वकर्मा, हाटा विधायक मोहन वर्मा, नपा अध्यक्ष रामानंद सिंह, संरक्षक कमला शर्मा, महामंत्री ताड़क नाथ विश्वकर्मा, रामकृपाल, महेंद्र विश्वकर्मा, दीनानाथ, रामनिवास, राजू शर्मा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें