Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरCelebrations of Lord Vishwakarma Jayanti in Padrauna Cultural Programs and Rituals Held

कल कारखानों से लेकर घरों तक पूजे गये देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा

पडरौना, निज संवाददाता। वास्तु शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती मंगलवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 17 Sep 2024 08:34 PM
share Share

पडरौना, निज संवाददाता।

वास्तु शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती मंगलवार को जिले में धूमधाम से मनायी गई। जिले के कल कारखानों समेत घरों में वास्तु के देवता को पूजन अर्चन किया गया। इस दौरान विविध धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अलावा शाम को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।

लोक निर्माण विभाग परिसर में अधिशासी अभियंता राजेश सिंह व राजेश निगम की देखरेख में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सामानों की पूजन अर्चन किया। इसके अलावा जिले के सभी बिजली घरों में वास्तु के देवता की विधिवत पूजा हुई। भगवान विश्वकर्मा जयंती पर विद्युत उपकेन्द्र पडरौना के परिसर में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया। पूजन प्रसाद वितरण के साथ भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। पूजन में अधिशासी अभियंता संजय, एसडीओ विद्युत शशिकान्त गुप्ता, अवर अभियन्ता विद्युत सर्वेश दुबे के अलावा बिजली घर के कर्मी पंकज यादव, सत्यम श्रीवास्तव, आनन्द, संजय दुबे, सर्वजीत दीक्षित, विजय दीक्षित, मोनू दीक्षित, अजय दुबे, अभिषेक मिश्रा, अभिषेक तिवारी, संजय साहनी, जगलाल, राजपाल कुशवाहा, मोहम्मद सेराज, नीशू अस्थाना, गुड्डू पाल आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा न्यू पडरौना विशुनपुरा बिजली घर में जेई राकेश कुमार की देखरेख में पूजन अर्चन हुआ। इस दौरान सन्तोष मिश्रा, पुजेश चौबे, राजन, बसिंद्र, सुभाष, राजेश दुबे, सोनू, किशन आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें