पडरौना बाईपास सड़क का 1.10 करोड़ से शुरु हुआ निर्माण
Kushinagar News - पडरौना में बेलवा चुंगी से अंबे चौक तक बाईपास सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। 1010 करोड़ की लागत से बन रही इस सड़क से शहरवासियों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी। भूतनाथ कॉलोनी से नोनिया पट्टी...
पडरौना, निज संवाददाता। शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। बेलवा चुंगी से अंबे चौक तक बहुप्रतीक्षित बाईपास सड़क पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। दोनों तरफ किनारे आरसीसी नाला व आरसीसी सड़क का निर्माण 1010 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। इसके बन जाने से लोगों को जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी। कुछ ही माह में इस सड़क से वाहने फर्राटा भरने लगेंगी।
शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए कठकुइयां मोड़ से आगे भूतनाथ कॉलोनी से एक बाईपास सड़क बनी है। यह सड़क नोनिया पट्टी रेलवे क्रासिंग के आगे से बेलवा चुंगी चौराहे पर पहुंचती है और वहां से अंबे चौक पर जाकर खिरकिया मार्ग में मिल जाती है।
भूतनाथ कॉलोनी से लेकर नोनियापट्टी रेलवे क्रासिंग और उसके आगे तक सड़क क्षतिग्रस्त है। जबकि, स्टेशन रोड से बेलवा चुंगी जाने वाली सड़क हाल ही में बनाया गया है, जिसकी हालत मौजूदा समय में ठीक है। बेलवा चुंगी से अंबे चौक तक बाईपास सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये है। इसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती रहतीं हैं। इस मार्ग से पडरौना, विशुनपुरा ब्लॉक के सौकड़ो गांव के अलावा बिहार प्रांत के हजारों लोगो का प्रतिदिन आना जाना होता है। इसके क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालक इस सड़क से नही जाकर नगर में प्रवेश करते थे, जिससे जाम की समस्या बनी रहती थी।
लेकिन अब इसके निर्माण हो जाने से जाम की समस्या के साथ लोगो को आवागमन में सहुलियत मिलेगी। इस सडक पर लोगों की हजारों की संख्या में आने जाने की परेशानियों को देखते हुए नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने सड़क निर्माण कराने से संबंधित प्रस्ताव को बोर्ड की बैठक में शामिल किया था। इसे सभी सदस्यों की सहमति के बाद पारित कर दिया गया।
इन दिनों बेलवा चुंगी से लेकर अंबे चौक तक नाला का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। दोनों किनारे आरसीसी नाला का निर्माण कराया जा रहा है। अध्यक्ष विनय जायसवाल ने बताया कि बाईपास सड़क की गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने के निर्देश दिए गए हैं। बाईपास आरसीसी सड़क बनाई जाएगी ताकि इसकी मजबूती लंबे समय तक बनी रहे। और शहर को जाम से निजात मिलने के साथ ही लोग आशानी से आवागमन कर सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।