Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsBus Collision in Sukrauli Passengers Escape Unharmed Despite Serious Accident

टैंकर के पीछे से टकराई बस, बाल-बाल बचे सवार

Kushinagar News - सुकरौली में एक प्राइवेट लग्जरी बस का कंटेनर से टकराने का हादसा हुआ। इस घटना में बस में सवार सभी 35 यात्री बाल-बाल बच गए। बस चालक के पैर में गंभीर चोट आई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 12 Jan 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on

सुकरौली, हिन्दुस्तान संवाद। हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली कस्बे में फोरलेन पर शनिवार को गोरखपुर से आ रही सवारियों से भरी बस हाईवे पर आगे चल रही कंटेनर में पीछे से टकरा गई। संयोग अच्छा रहा कि इस हादसे में बस में सवार बाल-बाल बच निकले। प्राइवेट लग्जरी बस जयपुर राजस्थान से सवारी लेकर बिहार के सीतामढ़ी जा रही थी। अभी वह हाटा कोतवाली के सुकरौली कस्बे के समीप पहुंची थी कि इसी बीच आगे चल रही कंटेनर में लग्जरी बस टकरा गई। घटना के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। हादसे में बस चालक केशव उम्र 32 वर्ष निवासी सीतामढ़ी का पैर बुरी तरह फंस गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह से बस में फंसे चालक को निकालकर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र सुकरौली पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि बस में कुल 35 लोग सवार थे। घटना के बाद सभी सवारियों को उतार कर दूसरे वाहन से उनके गंतव्य को भेजवाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें