नहर में बोरे से बंधा मिला अज्ञात महिला का शव
Kushinagar News - हाटा/ढाढा,हिन्दुस्तान संवाद। हाटा कोतवाली क्षेत्र के गांव बड़हरा स्थित नहर में एक प्लास्टिक के
हाटा/ढाढा,हिन्दुस्तान संवाद। हाटा कोतवाली क्षेत्र के गांव बड़हरा स्थित नहर में एक प्लास्टिक के बोरे से बंधा एक महिला का शव बरामद हुआ। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को बाहर निकाल जांच में जुटी हुई है।
रविवार की शाम को लगभग साढे 5.30 बजे हाटा कोतवाली क्षेत्र के बड़हरा गांव के ग्रामीण गांव के बाहर नहर के रास्ते जा रहे थे कि तेज दुर्गन्ध आ रही थी। उन्हें नहर के किनारे झाड़ियों के बीच बोरे में बंधा शव दिखाई दिया तो फौरन इसकी सूचना गांव के लोगों को दी। प्रधान ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ल मय फोर्स ने शव को नहर से बाहर निकाला जहां सड़ी हुई महिला का शव मिला, जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष होगी। वहीं मौके पर गांव के सैकड़ों महिला पुरुष जुटे हुए थे परन्तु शव का शिनाख्त नहीं हो पाया। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।