Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरboard copies writing in village three arrested in kushinagar

कुशीनगर के गांव में लिखी जा रही बोर्ड की कापियां, तीन को पुलिस ने दबोचा

कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के लछिया देवरिया गांव में सोमवार को दूसरी पाली की बोर्ड परीक्षा के दौरान इंटरमीडिएट रसायन विभाग की तीन कापियां केंद्र से बाहर गाव में लिखी जा रही थी। पटहेरवा...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , कुशीनगरMon, 24 Feb 2020 07:53 PM
share Share

कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के लछिया देवरिया गांव में सोमवार को दूसरी पाली की बोर्ड परीक्षा के दौरान इंटरमीडिएट रसायन विभाग की तीन कापियां केंद्र से बाहर गाव में लिखी जा रही थी। पटहेरवा पुलिस ने कापी लिख रहे दो शिक्षक समेत तीन लोगों को तीन कोडेड उत्तर पुस्तिकाओं के साथ दबोच लिया। 

पुलिस की सूचना पर सेक्टर मजिस्ट्रेट वेदप्रकाश सिंह के अलावा नवागत डीएम भूपेंद्र एस चौधरी मौके पर पहुंच गए। डीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को तीनों आरोपियों के साथ पूर्वांचल किसान इंटरमीडिएट कालेज लक्ष्मी विशुनपुर के केंद्राध्यक्ष पर पटहेरवा थाने में केस दर्ज कराने का निर्देश दिया। 

केंद्र से बाहर गांव में एक व्यक्ति के घर में लिखी जा रही कापियों के मिलने से बोर्ड परीक्षा की शुचिता पर प्रश्नचिनह खड़ा हो गया है। इसे लेकर परीक्षा केंद्र संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें