जमीन के विवाद में फावड़े से वार कर महिला की हत्या, भाई समेत दो घायल
Kushinagar News - कुशीनगर के धुरिया ईमिलिया में जमीनी विवाद के दौरान खूनी संघर्ष हुआ। एक पक्ष ने फावड़े से वार कर महिला फूलमती की हत्या कर दी। भाई मुन्ना की हालत गंभीर है, जबकि एक युवती भी घायल हुई है। आरोपी दंपति मौके...

कुशीनगर। सेवरही थानाक्षेत्र के धुरिया ईमिलिया में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ। एक पक्ष ने फावड़े से वार कर दूसरे पक्ष की महिला की हत्या कर दी। यह महिला फावड़े के वार से भाई को बचाने गई थी। फावड़े के वार से जख्मी भाई की हालत नाजुक बनी हुई है। फावड़े से हमले में एक युवती भी घायल हो गयी है। घटना के बाद आरोपी दंपति मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद देर से सीएचसी तमकुहीराज पहुंची सेवरही पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों एवं परिवारजनों में नाराजगी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौके पर सीओ तमकुही राज के नेतृत्व फोर्स गांव पहुंची थी। फोरेंसिक टीम ने मौके से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए। इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने चंद्रशेखर व उसकी पत्नी के खिलाफ हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सेवरही थानाक्षेत्र के धुरिया इमिलिया निवासी मुन्ना मद्धेशिया (50) का गांव के ही चंद्रशेखर से भूमि को लेकर विवाद था। मुन्ना ने यह जमीन चंद्रशेखर के बड़े भाई से खरीदी थी जिस पर कब्जा करने से चंद्रशेखर रोकता था। सोमवार को मुन्ना उसी भूमि पर मिट्टी भरवा रहे थे। चंद्रेश्वर ने मौके पर पहुंचकर विरोध दर्ज किया। दोनों पक्षों में गाली गलौज शुरू हुई। चंद मिनटों में ही नौबत मारपीट तक जा पहुंची। इसी दौरान चंद्रशेखर ने फावड़े से मुन्ना के सिर पर जानलेवा प्रहार कर दिया। मुन्ना के घर पिछले दिनों मुंडन संस्कार में आई उसकी बहन फूलमती (38) निवासी भटही बाबू थाना चौराखास भाई को बचाने गई तो चंद्रेश्वर ने उस पर भी फावड़े से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से फूलमती ने मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंची चंद्रशेख की भीतीजी रोली(22) पुत्री स्वामीनाथ पर भी उसने फावड़े से हमला किया। जिससे वह भी घायल हो गयी। घटना के बाद आरोपी अपनी पत्नी को लेकर घटना स्थल से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से परिवारजन घायलों को लेकर सीएचसी तमकुहीराज पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने फूलमती को मृत घोषित कर दिया। जबकि मुन्ना का प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक होने की दशा में उसे जिला अस्पताल पडरौना रेफर कर दिया। रोली का इलाज पीएचसी पर चल रहा है। सूचना के बाद देर से सीएचसी तमकुहीराज पहुंची सेवरही पुलिस के खिलाफ स्थानीय लोग नाराज दिखे। कोट- अपनी जमीन पर कब्जा करने गए मुन्ना मद्धेशिया पर फावड़े व लाठी डंडे से हमला किया गया। उसकी बहन की मौत हो गयी है। दो लोग घायल हो गए हैं। चंद्रशेखर व उसकी पत्नी पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गयी है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -अमित सक्सेना, सीओ तमकुही राज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।