खेल से बच्चों का होता सर्वांगीण विकास: विधायक
फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। फाजिलनगर विकास खण्ड के कटेया मैनुद्दीन स्थित मिनी स्टेडियम में ब्लॉक
फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। फाजिलनगर विकास खण्ड के कटेया मैनुद्दीन स्थित मिनी स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विकास खण्ड प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होने के साथ तन व मन दोनों स्वस्थ होता है। प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य शुभम यादव आदि ने सम्बोधित किया। कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक धनहा विजेता तथा मधुरिया उपविजेता, बालिका वर्ग में महुअवा विजेता तथा उपविजेता मधुरिया, 50 मीटर बालिक वर्ग में प्रथम सोनाली रुदवलिया, द्वितीय आंचल खैरटिया, तृतीय सपना जौरा बाजार, 100, 200, 400 मीटर दौड़ बालिक वर्ग में प्रथम आराधना भठही खुर्द, आराधना, प्रतिभा रुदवलिया, द्वितीय चांदनी बेलवा खुर्द, तबाना खातून शंकर पटखौली, इशू प्रजापति बेलवा खुर्द, तृतीय संजना जौरा बाजार, नीलू महुअवा रही। संचालन ईशा सिद्दीकी ने किया। निर्णायक मण्डल में राहुल सांकृत्यायन, हरिकेश, मंजूर, सतीश सिंह, माया सिंह, आशा सिंह आदि रहे। इस दौरान विद्यासागर पाण्डेय, फरहद अली, रामेश्वर सिंह, ओमप्रकाश, अविनाश शुक्ल, रजनीश त्रिपाठी, अखिलेश शर्मा, दयाशंकर सिंह, बृजेश गहलौत, अमर सिंह, अरुण कुमार राय, ज्ञानप्रकाश प्रजापति, जीतेंद्र सिंह, रामानुज शुक्ल, अजय सिंह, उषा सिंह, इंदू, सबिता सिंह, निर्मला राय, मंजू सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।