ओवरटेक को लेकर बेल्ट से पिटाई करने वाले पांच युवकों को भेजा जेल
Kushinagar News - पडरौना, निज संवाददाता। पडरौना कोतवाल के सिधुआ में सोमवार की देर रात ओवरटेक करने
पडरौना, निज संवाददाता। पडरौना कोतवाल के सिधुआ में सोमवार की देर रात ओवरटेक करने को लेकर पांच युवकों ने मिलकर एक बाइक सवार युवक को बेल्ट आदि से पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस तो आरोपी युवक मौके से फरार हो गये। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पांच युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर देर रात उन्हें गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। इसे लेकर पडरौना कोतवाली पुलिस पूरी रात परेशान रही। पीड़ित ने पुलिस से मारपीट कर रूपये छीनने का आरोप लगाया था।
विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बांसगांव खास निवासी वसीम अकरम पुत्र शेख मुन्ना उम्र 30 वर्ष देर शाम से पडरौना से बाइक से घर जा रहा था। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सिधुवा में एक ट्रक को ओवर टेक करने के दौरान वहां पर खड़े पांच युवकों से कहासुनी हो गई। इस पर युवकों ने वसीम को आगे जाकर रोक कर बेल्ट आदि से बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोगों ने मारपीट कर रूपये छीन लिया है। एसपी संतोष मिश्र, एएसपी रितेश कुमार सिंह व सीओ अभिषेत प्रताप अजेय के निर्देश पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ की तो पता चला कि ओवरटेक को लेकर हुये विवाद में युवकों ने बेल्ट आदि ने पिटाई की है।
पुलिस ने पीड़ित को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई। कोतवाली पुलिस ने देर रात विशाल रैनी 20 वर्ष पुत्र गुलाब रैनी निवासी सिधुआ मिश्रौली, सूरजभान कुमार कुशवाहा उर्फ बन्नू 19 वर्ष पुत्र वीरेश कुशवाहा, मनीष कुशवाहा 19 वर्ष पुत्र रामेश्वर कुशवाहा निवासी जंगल वनबीरपुर, शिवम उपाध्याय 19 वर्ष पुत्र आशा नन्द उपाध्याय निवासी पिपरा शोभमल, विकास गुप्ता 19 वर्ष पुत्र श्रीराम प्रसाद निवासी मुरारी टोला काली मंदिर वाली गली जंगल बनबीरपुर को गिरफ्तार की जेल भेज दिया। टीम में प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय, दरोगा धीरेन्द्र कुमार राय, अरविन्द कुमार राय, सिपाही उमेश यादव, विवेक कुमार व सूरज कुमार मौर्या शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।