Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरBihar Police Exposes Corruption in Illegal Liquor Trade Along UP-Bihar Border

बिहार बार्डर पर पुलिस की मिलीभगत से हो रही शराब तस्करी

बिहार में शराब बंदी के बाद गोपालगंज में उत्तर प्रदेश से अवैध शराब की तस्करी की पोल खुल गई है। बिहार पुलिस ने तीन थाना प्रभारियों को निलंबित किया और कुचायकोट क्षेत्र में लगातार अवैध शराब की खेप पकड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 20 Oct 2024 09:53 AM
share Share

तमकुहीराज,हिन्दुस्तान संवाद। बिहार में शराब बंदी के बाद बार्डर से सटे गोपालगंज जनपद में उत्तर प्रदेश से जानी वाली अवैध शराब के खेल में बार्डर क्षेत्र के थाने पर तैनात पुलिस कर्मियों की मिलीभगत की पोल बिहार पुलिस प्रशासन ने खोला है। बिहार पुलिस एवं आबकारी की टीम फोरलेन पर स्थित बिहार बार्डर के कुचायकोट थानाक्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर लगातार अवैध शराब की खेप बरामद कर रही है। सीमावर्ती बिहार के गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने उत्तर प्रदेश से बिहार जाने वाली अवैध शराब के रोकथाम के मामले में ढिलाई बरतने एवं शराब तस्करों से गठजोड़ की शिकायत पर बार्डर क्षेत्र के तीन थाना प्रभारियों के खिलाफ निलंबन की कारवाई किया है। बिहार प्रशासन ने कुशीनगर पुलिस प्रशासन से बार्डर से सटे हाइवे के थानों पर तैनात दागी पुलिस कर्मियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कारवाई की मांग करते हुए कड़ी निगरानी के बावजूद अवैध शराब की खेप बिहार पहुंचने पर सवाल खड़ा किया है।

बिहार में शराब बंदी के बाद यूपी में बिकने वाली शराब की अवैध ढंग से बिहार में तस्करी जोरो पर है। बिहार पुलिस प्रशासन एवं बिहार आबकारी टीम के कड़ी निगरानी एवं सघन जांच अभियान के कारण यूपी में निर्मित अवैध शराब की खेप बिहार के बल्थरी चेक पोस्ट पर लगातार पकड़ी जा रही है।

तीन दिन पूर्व ही एसपी गोपालगंज अवधेश दीक्षित ने अवैध शराब के कारोबार करने वाले शराब तस्करों पर प्रभावी कारवाई करने में नाकाम रहने वाले सीमावर्ती बिहार के कुचायकोट थाने के प्रभारी सुनील कुमार, विश्वंभरपुर थाने के प्रभारी मनोज कुमार एवं जादोपुर के थानेदार पिंटू कुमार को निलंबित किया है।

बिहार पुलिस प्रशासन एवं उत्पाद विभाग की टीम का दावा है कि पिछले कुछ दिनों में उन्होंने सैंकड़ों लीटर अवैध शराब की खेप पकड़ कर उन्हें नष्ट किया है। बिहार में शराब बंदी के बाद यूपी में निर्मित होकर यूपी में सरकारी अनुज्ञापियो की दुकान से बिकने वाली देशी एवं अंग्रेजी शराब एवं बियर की खेप तस्करी कर बिहार सीमा में ले जाने के प्रयास के दौरान बिहार सीमा के फोरलेन पर स्थित कुचायकोट थानाक्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर पकड़े जाने पर गोपालगंज एसपी ने कुशीनगर पुलिस प्रशासन से अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के लिए सहयोग एवं फोरलेन के थाने पर तैनात दागी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कारवाई की मांग किया है।

बिहार पुलिस प्रशासन ने कुशीनगर पुलिस प्रशासन पर अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के लिए की जा रही कड़ी निगरानी एवं कारवाई पर सवाल भी खड़ा किया है। बिहार पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम का आरोप है कि शराब तस्करों के साथ कुछ दागी पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से शराब तस्करों के हौसले बढ़े हुए है। उन्होंने दागी पुलिस कर्मियों को चिन्हित कर तस्करों एवं दागी पुलिस कर्मियों के खिलाफ प्रभावी कारवाई की मांग की है।

एसएसपी रितेश कुमार सिंह ने कहा, शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। शुक्रवार व शनिवार को पांच तस्कर जो बिहार के हैं पकड़े गये है, उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। इसमें जो भी पुलिस कर्मी लिप्त पाया जायेगा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें