अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, बैंक मैनेजर घायल
Kushinagar News - पडरौना में शनिवार की भोर में एक बैंक प्रबंधक की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें मेडिकल कॉलेज रविंद्र नगर भेजा गया। वह जौनपुर...
पडरौना, निज संवाददाता। कसया थाना क्षेत्र के बाड़ीपुल चौराहे पर शनिवार की भोर में एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। इससे कार चला रहे बैंक मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस की सहायता से उन्हें मेडिकल कॉलेज रविन्द्र नगर भेजवाया गया, जहां पर उनका इलाज जारी है।
पडरौना निवासी राघवेंद्र मौर्य जौनपुर जिले में यूनियन बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। वह तैनाती स्थल जौनपुर से रात को घर आने के लिए अपनी कार से निकले थे कि अभी वह कसया-पडरौना मार्ग पर बाड़ीपुल चौराहे पर पहुंचे थे कि उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में वह अकेले थे। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।