Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsBank Friends Protest for 11-Point Demands in Padrauna

बैंक मित्रों ने कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, पीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा

Kushinagar News - पडरौना, निज संवाददाता। बैंक मित्रों ने शनिवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री को संबोधित अपनी 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 23 Feb 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
बैंक मित्रों ने कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, पीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा

पडरौना, निज संवाददाता।

बैंक मित्रों ने शनिवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री को संबोधित अपनी 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन कलक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।

जिलाध्यक्ष अरुण मणि त्रिपाठी के साथ पहुंचे उपाध्यक्ष धुपचन्द भाटिया, मीडिया प्रभारी टीपू सुल्तान, नागेंद्र कुशवाहा, सुनील कुमार गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, इंदु कुशवाहा, ब्रजेश गुप्ता, मनीष कुशवाहा, शमशेर अहमद, अनूप रौनियार, अशोक सिंह, अनिल मिश्र, ओंकार सिंह आदि का कहना था कि सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना के तहत बैंक मित्रों के दबाव को बंद किया जाए। सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना के नवीनीकरण पर बैंक मित्रों को कमीशन प्रदान किया जाए। आधार लिंक, मोबाइल लिंक एवं बैंकिंग केवाईसी की सुविधा बैंक मित्रों के पोर्टल पर दी जाए। समस्त बैंक मित्रों का ट्रांज़िट बीमा बैंकों द्वारा किया जाए। 2014 में प्रधानमंत्री द्वारा घोषित पांच हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय लागू किया जाए। सभी बैंक मित्रों को भी साप्ताहिक अवकाश प्रदान किया जाए। बैंक मित्रों के पारिश्रमिक दर में वृद्धि की जाए तथा उन्हें स्थायी मान्यता दी जाए। इस तरह की विभिन्न मांगों का ज्ञापन इन लोगों ने कलक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें