Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsBalia and Padrauna Teams Advance to Final in UP Open State Football Tournament

पडरौना और बलिया के बीच होगा फाइनल मुकाबला

Kushinagar News - पडरौना (कुशीनगर) में आयोजित ओपेन स्टेट आमंत्रण पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन, बलिया और पडरौना की टीमें सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में पहुंच गईं। बलिया ने मऊ को 1-0 से हराया, जबकि पडरौना ने आजमगढ़...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 13 Feb 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
पडरौना और बलिया के बीच होगा फाइनल मुकाबला

पडरौना(कुशीनगर)। हिन्दुस्तान संवाद खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ व जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित ओपेन स्टेट आमंत्रण पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। बलिया व पडरौना की टीमें अपना-अपना मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर गईं।

पहला सेमीफाइनल मैच बलिया और मऊ की टीमों के बीच हुआ। बलिया की टीम 1-0 से जीत गई। बलिया की टीम के जर्सी नंम्बर 5 के खिलाड़ी जोसेफ खां ने 38 वें मिनट में पेनालटी द्वारा गोल कर अपनी टीम को विजय दिलाई। दूसरा सेमीफाइनल पडरौना और आजमगढ़ के बीच हुआ। पडरौना की टीम ने आजमगढ़ को एक गोल से पराजित कर दिया।

आजमगढ़ की टीम कोई गोल नहीं कर सकी। जर्सी नंम्बर 5 में पडरौना के खिलाड़ी आकाश दूबे ने 70वें मिनट में गोल दागकर टीम को फाइनल में पहुंचाया। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को बलिया व पडरौना के बीच खेला जाएगा। इस दौरान जिला फुटबाल संघ के सचिव संजय रावत, ममता भारती, दुर्गावती, राजेंद्र सिंह राजू आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें