निर्माण श्रमिकों के पंजीयन को ब्लॉकवार लगेंगे कैंप
कुशीनगर में निर्माण श्रमिकों के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ देने हेतु श्रम विभाग जागरूकता अभियान चलाएगा। विभिन्न ब्लॉकों में पंजीयन कैंप आयोजित किए जाएंगे। श्रमिकों को योजनाओं के बारे में जानकारी देने...
कुशीनगर। निर्माण श्रमिकों के लिए संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए श्रम विभाग व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलायेगा। इसके तहत निर्माण श्रमिकों का पंजीयन, नवीनीकरण तथा बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके प्रत्येक ब्लॉक में पंजीयन को कैंप आयोजित होगा। एक ब्लॉक में दो-दो शिविर आयोजित कर व्यापक स्तर पर पंजीयन किया जायेगा। प्रभारी सहायक श्रम आयुक्त स्कन्द कुमार ने बताया कि आगामी 26 व 27 नवंबर को विकास खण्ड खड्डा में, 06 व 07 दिसंबर को नेबुआ नौरंगिया में, 17 व 18 दिसंबर 2024 को कप्तानगंज में, 28 व 29 नवंबर को तमकुहीराज में, 09 व 10 दिसंबर को दुदही में, 19 व 20 दिसंबर को सेवरही में, 26 व 27 दिसंबर को सुकरौली में, 02 व 03 दिसंबर को पडरौना में, 11 व 12 दिसंबर को विशुनपुरा में, 21 व 23 दिसंबर को रामकोला में अलंकृता उपाध्याय श्रम प्रवर्तन अधिकारी की देखरेख में कैंप आयोजित है।
04 व 05 दिसंबर को कसया में, 13 व 16 दिसंबर को फाजिलनगर में महेंद्र कुमार श्रम प्रवर्तन अधिकारी की देखरेख में आयोजित होगा। 24 व 25 दिसंबर को मोतीचक में, 28 व 29 दिसंबर को हाटा में कैंप का आयोजन अलंकृता उपाध्याय श्रम प्रवर्तन अधिकारी की देखरेख में आयोजित होगा।
सहायक श्रम आयुक्त ने बताया कि कार्यालय के कर्मियों को इन कैंप को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। कर्मियों को विकास खंडों पर बैनर और पैम्पलेट के माध्यम से श्रमिकों को बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, राष्ट्रीय पेंशन योजना तथा ट्रेडर्स योजनाओं के बारे में जागरूक करते हुए पैम्पलेट वितरित करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए आवश्यक अभिलेखों में आधार कार्ड (निर्माण श्रमिक एवं परिवार के अन्य सभी सदस्यों का), बैंक पासबुक, नियोजन प्रमाण पत्र (निर्माण कार्य में कम से कम 90 दिन कार्य का प्रमाण पत्र), स्वघोषणा पत्र, उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रमिक पंजीयन शुल्क ₹20 नवीकरण शुल्क₹20 रूपये प्रति वर्ष। प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना /व्यापारी पेंशन योजना के लिए शुल्क 18 वर्ष से 40 वर्ष के अनुसार 55 से 200 रुपए के मध्य व ई-श्रम कार्ड लाना जरूरी होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।