अनुराग बने इंफोर्समेंट ऑफिसर
Kushinagar News - कुशीनगर के अनुराग कुमार सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ईपीएफओ परीक्षा में 270 वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के संयोगिता आदर्श विद्यालय से और उच्च शिक्षा रामजस...
कुशीनगर। कसया क्षेत्र के गांव कुड़वा दिलीपनगर के जीतबहादुर टोला निवासी अनुराग कुमार सिंह का चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ईपीएफओ परीक्षा में 270 वीं रैंक हासिल कर इंफोर्समेंट ऑफिसर के पद पर हुआ है। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा गांव के संयोगिता आदर्श विद्यालय कुड़वा से ग्रहण किया है। उच्च शिक्षा रामजस कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से हुई है। वह घर से तैयारी कर रहे थे। अनुराग ने घर से ऑनलाइन तैयारी करके बड़ी सफलता प्राप्त की है। इनके चयन पर पिता रविंद्र सिंह, रामअशीष सिंह, अयूब हसन, संदीप सिंह, सुनील कुमार सिंह सोनू, भृगुनाथ श्रीवास्तव, प्रभुनाथ लाल श्रीवास्तव, टोनी पांडेय, ग्राम प्रधान कामोद सिंह, अजीत सिंह आदि ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।