Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsAngry Relatives Protest After Youth Dies in Private Hospital Due to Negligence

घायल युवक की निजी हॉस्पिटल में मौत पर परिजनों ने काटा बवाल

Kushinagar News - कसया में एक युवक की अस्पताल में मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। युवक को नीलगाय से टकराने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर्स की कमी के कारण वह गंभीर स्थिति में था। परिजनों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 23 Feb 2025 02:38 AM
share Share
Follow Us on
घायल युवक की निजी हॉस्पिटल में मौत पर परिजनों ने काटा बवाल

कसया, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय राजमार्ग 28 स्थित एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान घायल युवक की मौत होने से नाराज परिजनों ने जमकर बवाल काटा। हंगामा शुरु होते ही हॉस्पिटल संचालक और कर्मचारी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाराज परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शुक्रवार की देर रात पडरौना कोतवाली क्षेत्र के खांव खड्डा में नीलगाय के टकराने से घायल हुए बाइक सवार युवक अभय मल्ल (24), चंदन सिंह तथा अंकुर को परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। किन्तु परिजन तीनों गंभीर रूप से घायलों को कसया नगर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। निजी हॉस्पिटल के कर्मियों ने तीनों को भर्ती के लिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाज के लिए हॉस्पिटल के कर्मियों ने 1.60 लाख जमा करने को कहा। एक लाख जमा कर दिया गया। शेष पैसा कुछ देर बाद जमा करने को कहा गया। हॉस्पिटल में कोई डॉक्टर नहीं था। दो नर्स इलाज में जुटी हुई थीं। शनिवार की सुबह अभय की मृत्यु हो गई। जानकारी होने पर परिजनों और शुभचिंतकों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल किया। इस संबंध में निजी हॉस्पिटल के संचालक आदर्श दूबे ने सभी आरोपों को निराधार बताया। प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि हॉस्पिटल पर एक मरीज की मृत्यु को लेकर कुछ देर हंगामा हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर जांचकर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें