Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsAnger in Kushinagar Over Lack of Permanent Doctor at Ahirouli Health Center

पीएचसी पर दो वर्ष से नहीं है किसी स्थायी चिकित्सक की तैनाती

Kushinagar News - कुशीनगर के अहिरौली बाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले दो वर्षों से स्थायी डॉक्टर की कमी से ग्रामीणों में आक्रोश है। अस्पताल में एक ही चिकित्सक की अस्थायी तैनाती थी, जो अब नहीं है। ग्रामीणों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 23 Feb 2025 09:30 AM
share Share
Follow Us on
पीएचसी पर दो वर्ष से नहीं है किसी स्थायी चिकित्सक की तैनाती

कुशीनगर। हाटा विकास खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरौली बाजार में पिछले दो वर्ष से स्थायी डॉक्टर की तैनाती नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। दर्जनों गांवों के मध्य मात्र एक अस्पताल है, लेकिन यह भी ग्रामीणों की अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर पा रहा है। यहां तैनात चिकित्सक मुन्ना गोंड के दो वर्ष पूर्व पीजी करने चले जाने के छह माह बाद एक चिकित्सक मंतोष कुमार की अस्थायी रूप से तैनाती हुई थी। उनकी तैनाती अहिरौली बाजार पीएचसी के अलावा हाटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी होने से कभी कभार ही आते थे। अब उनकी भी कहीं और तैनाती हो चुकी है।

इससे करीब तीन-चार माह से तो यह अस्पताल बिल्कुल डॉक्टरविहीन हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वाय और स्वीपर के भरोसे ही यह अस्पताल है। चिकित्सक के अभाव में उचित इलाज नहीं हो पा रहा है। अगर जल्द चिकित्सक की तैनाती नहीं होती है तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें