Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsAllegations of Misappropriation in Prime Minister Housing Scheme in Kushinagar

पीएम आवास के तीन लाभार्थियों के खाते से गबन का आरोप

Kushinagar News - कुशीनगर के खड्डा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के पैसे के गबन का आरोप लगाया गया है। अर्चना देवी ने जांच की मांग की है, क्योंकि उनकी आवास योजना की किस्तें दूसरे के खाते में भेजी गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 17 Jan 2025 09:53 AM
share Share
Follow Us on

कुशीनगर। खड्डा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौतार जंगल में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के लिए आए आवास के पैसे के गबन का आरोप लगा है। पीड़ित अर्चना देवी ने जिलाधिकारी और विभागीय अधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौंपकर आवास योजना में गबन का आरोप लगाते हुए जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। अर्चना देवी ने बताया कि वह प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की लाभार्थी हैं, लेकिन योजना की प्रथम किस्त, द्वितीय किस्त और अंतिम किस्त दूसरे के खाते में भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि सहज जनसेवा केंद्र से जानकारी मिली है कि उनके आवास के धन का भुगतान डीबीटी के माध्यम से क्रमशः 40,000, 70,000 और 10,000 रुपये करा लिया गया है। वहीं गांव के तीन और लाभार्थियों के योजना का पैसा दूसरे के खाते में भेज दिया गया है।

ठीक ढंग से जांच हो जाए तो कई और लाभर्थियों के साथ जालसाज़ी का मामला उजागर हो सकता है। डीएम व उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर जांच कराने तथा संबंधित लोगों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें