पूर्ति निरीक्षक एवं कोटेदार पर एफआईआर दर्ज करने की मांग
कुशीनगर के सेखुई छपरा निवासी इन्द्रजीत राय ने डीएम को शिकायत पत्र सौंपकर क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक और कोटेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि फर्जी नाम से अन्त्योदय...
कुशीनगर। विशुनपुरा विकास खंड के सेखुई छपरा निवासी व्यक्ति ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपते हुए क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक एवं कोटेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। उसने आरोप लगाया है कि फर्जी नाम से अन्त्योदय कार्ड बनाकर सरकारी राशन का उठान किया जा रहा है। इसकी पुष्टि बीडीओ की जांच में भी हुई है। सेखुई छपरा निवासी इन्द्रजीत राय पुत्र नंदकिशोर राय ने डीएम से शिकायत की है कि पूर्ति निरीक्षक एवं गांव के कोटेदार की मिलीभगत से रामजीत पुत्र निरहू के नाम से अन्त्योदय कार्ड जारी किया गया है। इस बारे में उसने कई बार आपूर्ति विभाग के जिम्मेदारों को सूचना दी कि फर्जी व्यक्ति के नाम से जारी अन्त्योदय कार्ड से हर महीने राशन का उठान किया गया है जो घोर लापरवाही एवं धांधली का मामला है
। वर्ष 2015 में बीडीओ ने जांच कर सीडीओ को जो रिपोर्ट सौंपी है उसमें भी यह पाया गया है कि गांव में रामजीत पुत्र निरहू नाम को कोई व्यक्ति है ही नहीं। गांव में रामजीत पुत्र घुघुली नाम का जो व्यक्ति निवास करता है उसका पक्का मकान के साथ साथ ट्रैक्टर भी है, जिससे वह अन्त्योदय कार्ड का पात्र नहीं है। बीडीओ की जांच रिपोर्ट पर भी पूर्ति निरीक्षक एवं कोटेदार के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।