कृष्णा साहा-विमलेश मल्ल स्मारक ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता पांच जनवरी से
Kushinagar News - कुशीनगर के पडरौना शहर में 5 जनवरी से ऑल इंडिया क्वालिटी टीवीएस कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह प्रतियोगिता स्व. कृष्णा साहा और विमलेश मल्ल की स्मृति में की जा रही है। उद्घाटन से पहले सुबह 9...
कुशीनगर। पडरौना शहर के उदित नारायण पीजी कॉलेज के खेल मैदान में पडरौना क्रिकेट क्लब की ओर से छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष स्व. कृष्णा साहा व छात्रनेता रहे विमलेश मल्ल की स्मृति में 17वें वर्ष ऑल इंडिया क्वालिटी टीवीएस कप क्रिकेट प्रतियोगिता पांच जनवरी से शुरू होगी। इससे पहले सुबह नौ बजे शहर में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके बाद खेल मैदान पर विविध कार्यक्रमों के बीच उद्घाटन मैच का शुभारंभ किया जाएगा।
प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। ग्रुप-ए व ग्रुप-बी में टीमों को बांटकर प्रतियोगिता कराई जाएगी। आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य पूर्व ब्लॉक प्रमुख मन्नू सिंह चंदेल और सतीश साहा ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रति वर्ष की तरह 5 जनवरी को सुबह नौ बजे से खेल मैदान से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसमें खिलाड़ी व शहर के लोग शामिल होंगे। खेल मैदान से तिलक चौक तक प्रभात फेरी निकालकर स्व. कृष्णा साहा व स्व. विमलेश मल्ल को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद खेल मैदान पर भव्य कार्यक्रमों के बीच प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा। खेल मैदान को सजाने-संवारने का काम शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। इस बार के प्रतियोगिता में प्रयागराज, पटना, कानपुर, बनारस, मुज्जफरपुर, पडरौना, लखनऊ, सीवान, चंदौली, भदोही, मऊ व नोएडा की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। पैनल के अंपायर पूरे प्रतियोगिता को संपन्न कराएंगे। आयोजन समिति के सदस्य तैयारियों में जुटे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।