Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsAdmission Process for Boys and Girls in Kushinagar Schools Begins

राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में प्रवेश को करें आवेदन

Kushinagar News - कुशीनगर में, समाज कल्याण अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय और बालिका विद्यालय में कक्षा 6 से 9 के लिए प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई है। कक्षा 11 में प्रवेश कक्षा 10 के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 28 Feb 2025 10:26 AM
share Share
Follow Us on
राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में प्रवेश को करें आवेदन

कुशीनगर। जिला समाज कल्याण अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, राजकीय आश्रम पद्धति लक्ष्मीपुर में बालकों के लिये और राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय सिरसिया हेतिमपुर में बालिकाओं को शिक्षा दिलाने के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इसमें कक्षा 6 से 9 तक के रिक्त स्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। कक्षा 11 में प्रवेश, कक्षा 10 के प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर होंगे। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा जिले स्तर पर आयोजित होगी। आवेदन 20 फरवरी से ही मिल रहे हैं। आवेदन प्राप्त करने की अन्तिम तिथि दिनांक 15 मार्च को सायं 5 बजे तक है। इन विद्यालयों में आवासीय सुविधा है। आवेदन फार्म विद्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से निःशुल्क मिल रहा है। http://kushinagar.nic.in पोर्टल पर जाकर भी डाउनलोड किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन https://ats.upsdc.gov.in/OnlineApp/Menu के माध्यम से जमा किया जा सकता है। प्रिंट सम्बन्धित विद्यालय में जमा करना अनिवार्य है। आवेदकों को आय प्रमाण-पत्र लगाना अनिवार्य है। ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक की वार्षिक आय 47060 रुपये तथा शहरी क्षेत्र की वार्षिक आय 56460 रूपये से अधिक नहीं होना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें