Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगर16 Villages in Kushinagar Lack Panchayat Secretaries Development Work Affected

पंचायत सचिव विहीन हैं हाटा क्षेत्र के 16 गांव

कुशीनगर के हाटा विकास खंड के 16 गांव पंचायत सचिवविहीन हो गए हैं, जिसके कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। पंचायत सचिवों के स्थानांतरण के बाद नए सचिवों की तैनाती नहीं हुई है। लोग जन्म और मृत्यु...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 23 Nov 2024 10:06 AM
share Share

कुशीनगर। हाटा विकास खंड के तीन कलस्टर के 16 गांव पंचायत सचिवविहीन हो गए हैं। वहां नए सचिवों की तैनाती न होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहा है।

हाटा ब्लॉक के बेदौली महुआडीह कलस्टर के गांव परसौना बुजुर्ग, महुआडीह लौंगरापुर, भरवलिया, नैकाछपरा और बैदौली महुआडीह, डुमरी स्वांगीपट्टी कलस्टर के गांव खझवा, पिपरा तिवारी, पकड़ी, सिघना और डुमरी स्वांगीपट्टी तथा सकरौली कलस्टर के गांव बड़हरा, भिस्वा बाजार, परसौनी, टिकरी और सकरौली सहित 16 गांवों में तैनात रहे ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील बेलदार और ब्रजेश कुमार का गैर जनपद स्थानांतरण हो गया है। विभाग ने उन्हें यहां से कार्यमुक्त कर दिया है। परंतु स्थानांतरित हुए ग्राम पंचायत सचिवों के गांवों की जिम्मेदारी दूसरे पंचायत सचिवों को नहीं मिल पाई है। 16 गांवों में नए ग्राम पंचायत सचिव की तैनाती नहीं होने से कुटुंब रजिस्टर की नकल, जन्म और मृत्य प्रमाण पत्र के लिए लोग अपने गांव के पंचायत सचिव को ढूंढ़ रहे हैं। ग्राम पंचायत सचिवों के अभाव में विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।

परसौना बुजुर्ग के रवि त्रिपाठी, डुमरी स्वांगी पट्टी निवासी अंगद वर्मा और महुआडीह लौंगरापुर निवासी ओमप्रकाश ने गांवों में पंचायत सचिवों की शीघ्र तैनाती की मांग की है। एडीओ पंचायत ऊषा कुशवाहा ने कहा कि जिले से पंचायत सचिवों को रिलीव किया गया है। रिक्त गांवों में शीघ्र ही नए पंचायत सचिव तैनात कर दिए जाएंगे। इस संबंध में हाटा के ज्वाइंट बीडीओ कमलेश सिंह का कहना है कि बहुत जल्द इन गांवों में पंचायत सचिव की तैनाती हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें