Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar News14-Year-Old Boy Missing in Kushinagar Police Launch Kidnapping Investigation

संदिग्ध परिस्थितियों में बालक गायब, अपहरण का केस दर्ज

Kushinagar News - कुशीनगर के महुअवा खुर्द गांव से 14 वर्षीय बालक धीरज गोंड संदिग्ध परिस्थितियों में एक सप्ताह पहले गायब हो गया। उसकी मां ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 27 April 2025 01:36 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध परिस्थितियों में बालक गायब, अपहरण का केस दर्ज

कुशीनगर। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के महुअवा खुर्द गांव से एक 14 वर्षीय बालक संदिग्ध परिस्थितियों में एक सप्ताह पूर्व गायब हो गया है। शुक्रवार को बालक की मां की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

महुअवा खुर्द निवासी सुमन देवी ने पुलिस को दिये तहरीर में बताया है कि बेटा धीरज गोंड (14 वर्ष) गांव के एक विद्यालय में कक्षा आठ का छात्र है। पिछले रविवार को घर से गायब हो गया। देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा, गांव सहित आसपास के गांवों और रिश्तेदारों के वहां काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। सुमन देवी ने पुत्र के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताते हुये बेटे को बरामद करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी है। इस संबंध में चौकी प्रभारी मधुरिया ब्रह्मा कुमार उपाध्याय ने बताया कि बालक के लापता होने की सूचना मिलते ही मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। पुलिस की टीमें विभिन्न संभावित जगहों पर तलाश कर रही है। बालक को शीघ्र बरामद कर लिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें