कवि गोष्ठी एवं बौद्धिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Kushinagar News - कुशीनगर में कवि धरीक्षण मिश्र की 125वीं जयंती पर एक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रो. रामदेव शुक्ल ने कवि के व्यक्तित्व और कृतियों पर चर्चा की। मुख्य अतिथि चितरंजन मिश्र ने भी कवि के...

कुशीनगर, हिटी। सेवरही ब्लॉक के कोईन्दी बरियारपुर मे स्वर्गीय कवि धरीक्षन मिश्र की 125वीं जयंती पर कवि गोष्ठी एवं बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. रामदेव शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कवि धरीक्षण मिश्र के व्यक्तित्व एवं कृतियों पर प्रकाश डालते हुए भोजपुरी के विकास लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की गई। रविवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफेसर रामदेव शुक्ल ने कहा कि कविता हमारी खोई हुई भाव को जगाता है। कवि पंडित धरीक्षण मिश्र जो विलक्षण प्रतिभा के धनी थे उनकी दूरदर्शिता उनके काव्य रचनाओं मे दिखती है। उनका रहन-सहन सामाजिक कार्य गांधी और विवेकानंद की श्रेणी में समान रहा। मुख्य अतिथि चितरंजन मिश्र ने कहा कि कई बार छोटे समाज के उत्थान के लिए जिंदगी भर प्रयत्न किया जाता है। उनकी एक ही कविता डोली मे रोवत जात कनिया ने राष्ट्रीय क्षितिज पर पहुंचा दिया। तमकुहीराज विधायक डॉ.असीम कुमार ने स्वर्गीय कवि के कृतियों का व्याख्यान करते हुए उनके सरल व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए नियमित आयोजन के लिए परिजनों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान सुधाकर त्रिपाठी, जितेंद्र पाण्डेय, कैलाश मिश्र, विद्याभास्कर मिश्र, नथुनी प्रसाद रसिया, नंदलाल विद्रोही ,सत्यप्रकाश मिश्र, आकाश महेशपुर, कांतापति कृष्णा चुलबुल, वीरेंद्र राय, विद्या प्रकाश मिश्रा, संजय मिश्रा, सुनील मिश्रा जितेंद्र मिश्रा राजू मिश्रा रामेश्वर राय, राघवेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।