Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़kushinagar connection of pornography money laundering case related to shilpa shetty s husband raj kundra 11 hour raid

शिल्‍पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से जुड़े पोर्नोग्राफी-मनी लान्ड्रिंग केस का कुशीनगर कनेक्‍शन? 11 घंटे छापेमारी

  • शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की पोर्नोग्राफी से जुड़े मनी लांड्रिंग का ताल्लुक कुशीनगर के एक युवक से जुड़ता दिख रहा है। ED ने उसे गोरखपुर से ही हिरासत में ले लिया है, जबकि कुशीनगर के पडरौना के महाराणा प्रताप नगर की कॉलोनी में इनकी एक टीम सुबह 7 बजे से ही युवक के माता-पिता से पूछताछ में जुटी रही।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, कुशीनगर। हिन्‍दुस्‍तानSat, 30 Nov 2024 09:58 AM
share Share
Follow Us on

ED Raid in Raj Kundra Case: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की पोर्नोग्राफी से जुड़े मनी लांड्रिंग केस का ताल्लुक कुशीनगर के एक युवक से जुड़ता दिख रहा है। ईडी ने गोरखपुर से एक शख्‍स को हिरासत में लिया, जबकि कुशीनगर के पडरौना शहर के वार्ड नंबर-छह महाराणा प्रताप नगर के राजपूत कॉलोनी में इसकी एक टीम सुबह सात बजे से ही युवक के माता-पिता से पूछताछ में जुटी रही। शाम छह बजे लगभग 11 घंटे तक पूछताछ और जांच पड़ताल जारी रही। ईडी की दूसरी टीम ने कुबेरस्थान क्षेत्र के कठकुइयां में इस युवक के दोस्त रोहित चौरसिया के घर पहुंचे रोहित व परिवार के लोगों ने घंटों पूछताछ की। शाम करीब साढ़े पांच बजे दूसरी टीम कठकुइयां से पडरौना में जांच कर रही टीम के पास पहुंची। दोनों टीमें एक साथ वापसी के लिए रवाना हुई।

कुशीनगर जिले के पडरौना वार्ड नंबर-छह महाराणा प्रताप नगर के राजपूत कॉलोनी निवासी प्रमोद श्रीवास्तव का पुत्र अतुल श्रीवास्तव सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वह सॉफ्टवेयर कंपनी चलाता है। शुक्रवार को सुबह ईडी की दो टीमें कुशीनगर जिले में आ धमकीं। हर टीम चार-चार सदस्य थे। सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की टीम थी। कोतवाली पुलिस से सुरक्षकर्मियों को लेकर एक टीम सुबह करीब सात बजे पडरौना के वार्ड नंबर-छह में मलंग बाबा के मजार के निकट घर बनाकर रहने वाले अतुल श्रीवास्तव के घर पर पहुंची। गाड़ी दूर खड़ी कर दी और घर में प्रवेश कर गयी। अंदर पूछताछ हो रही थी और बाहर सुरक्षाकर्मी पहरे पर जम गए। इस बीच आस पास जुटे लोगों को पुलिस ने सख्ती से हटा दिया। ईडी ने उसके माता-पिता से शाम छह बजे तक पूछताछ की। उसने बैंक और ऑनलाइन लेन-देन से जुड़े दस्तावेज खंगाले। ईडी को संदेह है कि अतुल के बैंक खातों में कई संदिग्ध इंटरनेशनल लेनदेन हुई है।

ईडी अब इस बात की जांच कर रही है कि कहीं उसके जरिए पोर्नोग्राफी से जुड़े प्लेटफॉर्म्स को ऑपरेट तो नहीं किया जा रहा था। ईडी की टीम ने जांच तेज कर दी है। संभावना है कि ईडी की टीम अतुल के साथ-साथ उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खातों और कागजातों की भी जांच कर रही है।

सुबह 7 बजे ही पहुंच गई टीम

कुबेरस्थान क्षेत्र के कठकुइयां के अधिकारी टोला में भी शुक्रवार को सुबह ईडी की टीम ने छापा मारा। ईडी की टीम इस गांव के त्रिभुवन चौरसिया के घर सुबह लगभग सात बजे पहुंची। त्रिभुवन चौरसिया के पुत्र रोहित चौरसिया से लगभग आठ घंटे तक पूछताछ की। रोहित ने बताया कि अतुल श्रीवास्तव पुत्र प्रमोद श्रीवास्तव उसके क्षेत्र के ही घोरघटिया का निवासी है। अतुल वर्तमान में गोरखपुर में रहता है। अतुल और रोहित मित्र हैं। अतुल ने उससे बैंक में खाता खोलवाकर पासबुक ले लिया। रोहित के बैंकखाते में अतुल ने अपना मोबाइल नंबर डलवाया है और लेनदेन वही करता है। रोहित चौरसिया घर पर रहकर राइसमिल चलाता है। बचे समय में कठकुइयां बाजार में जिम चलाता है। पूछताछ बाद ईडी की टीम रोहित को समन देकर चली गई। चार दिसंबर को मुंबई हेडऑफिस में बुलाया है। समन ईडी के सहायक निदेशक रत्नेश कुमार कर्ण के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। बताया गया कि रोहित के खाते से बड़ा ट्रांजक्शन हुआ है। रोहित ने ईडी से पूछताछ के बाद हिन्दुस्तान को बताया कि उसने दोस्ती में अतुल के कहने पर खाता खोला था। खाते का संचालन रोहित ही करता था। रकम कहां से आती है, कहां भेजी जाती है, इसके बारे में उसे कुछ भी जानकारी नहीं है।

वार्ड नं. 6 में अतुल ने बनाया है नया घर

अतुल अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र है। आस-पास के लोगों ने बताया कि चार साल पहले वार्ड नंबर-6 में जमीन खरीदकर नया घर बनवाया। उसका परिवार इसी घर में निवास करता है। चर्चा है कि उसने पडरौना में प्लॉट और गोरखपुर में मकान खरीदा है। अभी उसकी शादी नहीं हुई है।

पडरौना में खोला था रेस्टोरेंट

बताया जा रहा है कि अतुल श्रीवास्तव ने पडरौना शहर के गायत्रीनगर मोहल्ले में मुख्य पश्चिमी गंडक नहर से थोड़ी दूरी पर सड़क के किनारे स्थित एक कांप्लेक्स में इंजीनियरिंग से संबंधित दफ्तर खोला। फिर उसके बाद गैलेक्सी के नाम से रेस्टोरेंट खोला था। उसे संचालित करने के लिए वहां उसके पिता प्रमोद श्रीवास्तव बैठा करते थे। उसे करीब छह माह पहले उसने बेच दिया। अब वहां दूसरा रेस्टोरेंट खुल गया है। उसके पिता को हर्टअटैक आने पर बाईपास सर्जरी हुई है। पडरौना की दुकान बंद कर उसने गोरखपुर में अपना दफ्तर खोला था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें