बाबा सिद्दीकी या जीशान किसी की भी हत्या कर देना, रुपए पूरे मिलेंगे, शूटर ने किया खुलासा
शूटर शिवा ने एक और खुलासा किया। उसने बताया कि लॉरेंस विश्नोई ने कहा था कि बाबा सिद्दीकी और उसके बेटे जीशान सिद्दीकी में से किसी भी एक व्यक्ति की हत्या करना जरूरी है। रुपए पूरे मिलेंगे।
शूटर शिवा ने एसटीएफ अफसरों के सामने एक और खुलासा किया। उसने बताया कि लॉरेंस विश्नोई ने कहा था कि एनसीपी नेता व पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी और उसके बेटे कांग्रेस से विधायक जीशान सिद्दीकी में से किसी भी एक व्यक्ति की हत्या करना जरूरी है। आसानी से इनमें जो भी शिकार बन जाए, उसे गोली से उड़ा देना। इनमें से किसी की भी हत्या करने पर 10 लाख रुपये मिलेंगे। हर महीने भी कुछ न कुछ रकम पहुंचती रहेगी।
शिवा ने बताया कि वह लोग रेकी करते हुए पहुंचे थे। पहले बाबा सिद्दीकी ही निकले, इसलिए उन्हें निशाना बना लिया। बताया जाता है कि जीशान साथ ही निकल रहे थे लेकिन तभी उनका कोई फोन आ गया, जिस पर वह अंदर दो-तीन मिनट रुक गए थे। इस फोन कॉल ने ही उन्हें बचा लिया। शिवा ने एसटीएफ के अफसरों से यह भी कहा कि अगर दोनों साथ निकलते तो निशाना एक को ही बनाया जाता पर अगर किसी तरह की विषम परिस्थति होती तो बाबा सिद्दीकी और जीशान दोनों पर फायरिंग कर दी जाती।
मुंबई पुलिस रविवार को गिरफ्तार शूटर शिवा व मददगार चारों लड़कों को लेकर मुंबई पहुंच गई। मुंबई में पुलिस ने पांचों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मुम्बई पुलिस ने शूटर शिवा को रिमाण्ड पर लेने के लिए भी कोर्ट में अर्जी दी है। पुलिस का तर्क है कि लॉरेंस विश्नोई गिरोह के इस शूटर से बाबा सिद्दीकी की हत्या की पूरी साजिश का पता करने के लिए पूछताछ करनी है। विश्नोई गिरोह के नेटवर्क के बारे में भी उससे काफी कुछ पता चलेगा। इसलिए उसकी रिमाण्ड जरूरी है।