खरगे बताएं वह हिन्दू हैं या नहीं, कांग्रेस अध्यक्ष पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का तीखा हमला
कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि वह केवल नाम से हिंदू हैं, व्यवहार से नहीं। खरगे बताएं वह हिंदू हैं या नहीं।
पूर्व कांग्रेस नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह केवल नाम से हिंदू हैं, व्यवहार से नहीं। खरगे बताएं वह हिंदू हैं या नहीं। आचार्य कृष्णम ने खड़गे की मुख्यमंत्री योगी पर हालिया की टिप्पणी की अलोचना करते हुए कहा कि खरगे ने सनातन धर्म के प्रति शत्रुता का संकेत दिया है। आगे कहा, जो लोग संतों और सनातन धर्म के प्रति अनादर करते हैं, वे भारतीय राजनीति में जगह पाने के योग्य नहीं हैं।
दरअसल, खड़गे ने एक चुनावी रैली में मुख्यमंत्री योगी पर उनके बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान के लिए निशाना साधते हुए कहा था कि ये विभाजनकारी बयान है और एक सच्चा संत ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। आचार्य कृष्णम ने कहा कि खरगे का यह बयान सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति के खिलाफ है और यह रावण की ओर बढ़ने जैसा है।
उन्होंने कहा, हमने सुना है कि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, लोग राम की ओर बढ़ते हैं, लेकिन खरगे उम्र के इस पड़ाव पर रावण की तरफ बढ़ रहे हैं। आचार्य कृष्णम ने अपने बयान में यह भी कहा कि एक प्रदेश के मुख्यमंत्री और योगी के खिलाफ इस तरह की हल्की टिप्पणियां उचित नहीं हैं। उन्होंने का कि मुझे नहीं लगता कि सनातन से चिढ़ने वाले किसी भी व्यक्ति को भारत में राजनीति करने का अधिकार है।