Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़keshav prasad maurya cannot tolerate the insult of cm yogi adityanath deputy cm roared at akhilesh amid by elections

सीएम योगी का अपमान केशव प्रसाद मौर्य को बर्दाश्‍त नहीं, उपचुनाव के बीच अखिलेश पर गरजे डिप्‍टी CM

  • डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि 'मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ एक संत हैं। एक संत का अपमान न तो केशव प्रसाद मौर्य बर्दाश्‍त करेगा, न देश और न ही प्रदेश की जनता बर्दाश्‍त करेगी। इसका खामियाजा उन्‍हें उपचुनाव और चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 03:01 PM
share Share

Keshav Prasad Maurya: यूपी में नौ विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बयानबाजियों का सिलसिला चल रहा है। इस बीच डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य खुलकर विपक्ष पर हमले बोल रहे हैं। अब उन्‍होंने सीएम योगी आदित्‍यनाथ पर समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के बयान को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। केशव मौर्य ने कहा कि 'मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ एक संत हैं और एक संत का अपमान न तो केशव प्रसाद मौर्य बर्दाश्‍त करेगा, न देश और न ही प्रदेश की जनता बर्दाश्‍त करेगी। इसका खामियाजा उन्‍हें उपचुनाव और चुनाव में भुगतना पड़ेगा।' केशव प्रसाद मौर्य का यह बयान तब आया जब एक दिन पहले ही 'बटेंगे तो कटेंगे' वाले सीएम योगी के बयान से उनके किनारा कर लेने की खबरें सामने आई थीं।

मंझवा उपचुनाव में प्रचार के बाद एक टीवी चैनल से बात करते हुए डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम के इस नारे पर टिप्‍पणी से इनकार कर दिया था। उन्‍होंने कहा था कि वह नहीं जानते कि मुख्‍यमंत्री ने यह बात किस संदर्भ में कही है इसलिए वह कोई टिप्‍पणी नहीं करेंगे। लेकिन हम सबके नेता प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने जो नारा दिया है वो है 'सबका साथ सबका विकास' और 'एक हैं तो सेफ हैं', यही नारा हमारा नारा है। उन्‍होंने यह भी जोड़ा था कि मुख्‍यमंत्री ने जो बात कही है उन्‍होंने कुछ सोचकर कहा होगा। किस संदर्भ में उन्‍होंने बातें कहीं है, यह मैं नहीं जानता इसलिए मेरा इस पर कोई टिप्‍पणी करना ठीक नहीं है।

इसके पहले भी कई बार केशव प्रसाद मौर्य की सीएम योगी की लाइन से अलग हटकर बीजेपी के अंदर अपनी एक लाइन होने की खबरें आती रही हैं। लेकिन यूपी उपचुनावों के बीच उनके बदले रुख की राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि इस उपचुनाव में जीतना भाजपा के लिए प्रत‍िष्‍ठा का प्रश्‍न बना हुआ है। 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी में सिर्फ 33 सीटें (2019 में 62 के मुकाबले) जीतने में कामयाब रही पार्टी इस बार कोई रिस्‍क नहीं लेना चाहती।

क्‍या बोले डिप्‍टी सीएम

एएनआई से बातचीत में डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ' संगत से गुण होत है संगत से गुण जाय, बांस, फ़ांस और मिश्री एके भाव बिकाय। उनको (अखिलेश यादव) कभी अच्‍छे लोगों की संगति नहीं मिली है। गुंडों, अपराधियों, दंगाइयों और माफियाओं के बीच रहेंगे तो साधु-संतों के बारे में क्‍या बोलना है और क्‍या नहीं बोलना है, इस मर्यादा का उन्‍हें ध्‍यान कैसे रहेगा? मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ एक संत हैं और एक संत का अपमान न तो केशव प्रसाद मौर्य बर्दाश्‍त करेगा, न देश और न ही प्रदेश की जनता इसे बर्दाश्‍त करेगी। इसका खामियाजा उन्‍हें उपचुनाव और चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें